NCP Vs NCP : शरद पवार की बैठक में 14, अजित के यहां 29 विधायक पहुंचे, जानें अपडेट

NCP Vs NCP : महाराष्ट्र NCP में विधायकों की संख्या बल को लेकर जंग शुरू हो चुकी है। एमईटी बांद्रा में अजित पवार और वाईबी चव्हाण सेंटर में शरद पवार गुट के विधायक पहुंचने लगे हैं। हालांकि संख्या अभी कम है। दोनों ओर से अभी किसी संख्या का दावा नहीं किया गया है। अजित पवार अपनी बैठक में पहुंच गए हैं शरद पवार करीब पौने दो बजे अपनी बैठक में पहुंचे।

अभी तक 14 विधायक शरद पवार कैंप में और 29 विधायक अजित पवार के कैंप में पहुंचने के दावे दोनों तरफ से किए गए हैं। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी की बैठक में शामिल हुए विधायक- पार्टी के मुख्य सचेतक अनिल पाटिल, अजित पवार 

छगन भुजबल, हसन मुश्रीफ, नरहरि झिरवाल दिलीप मोहिते, माणिकराव कोकाटे, दिलीप वाल्से पाटिल, अदिति तटकरे, राजेश पाटिल, धनंजय मुंडे, धर्मराव अत्राम, अन्ना बंसोड़, नीलेश लंके, इंद्रनील नाइक, सुनील शेलके, दत्तात्रय भरणे, संजय बंसोड़, संग्राम जगताप, दिलीप बनकर, सुनील टिंगरे सुनील शेलके, बालासाहेब अजाबे, दीपक चव्हाण, यशवंत माने, नितिन पवार, शेखर निकम, संजय शिंदे (निर्दलीय) और राजू कोरमारे हैं। बैठक में उपस्थित एमएलसी हैं: 1) अमोल मिटकारी, 2) रामराजे निंबालकर, 3) अनिकेत तटकरे, 4)विक्रम काले। NCP Vs NCP 

यह भी पढ़ें:- ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत पुलिस को मिली सफलता, 559 गुमशुदा बच्चों को ढूंढा

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक फिलहाल, शरद पवार को समर्थन देने के लिए 11 विधायक वाईबी चव्हाण केंद्र पहुंच चुके हैं। इनमें जीतेन्द्र अव्हाड़, अनिल देशमुख, राजेंद्र शिंगणे, प्राजक्त तनपुरे, बालासाहेब पाटिल, अशोक पवार, किरण लाहमाते, जयन्त पाटिल, सुमनताई पाटिल, रोहित पवार, चेतन तुपे, राजेश तुपे, संदीप कसीरसागर और सुनील भुसारा हैं। एमएलसी एकनाथ खडसे ने शरद पवार का समर्थन किया है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक एक आश्चर्यजनक कदम में, अजित पवार के करीबी सहयोगी, निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार, शरद पवार से मिलने के लिए वाई बी चव्हाण केंद्र पहुंचे। शिरूर से एनसीपी विधायक अशोक पवार भी शरद पवार के साथ आ गए हैं। वह इस सप्ताह की शुरुआत में अजित पवार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उनके साथ मौजूद थे। दूसरी ओर, अजित पवार द्वारा नियुक्त एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने दावा किया है कि अधिकांश विधायक उपमुख्यमंत्री अजित पवार का समर्थन कर रहे हैं।

एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक अजित पवार गुट ने दावा किया है कि एनसीपी के कम से कम 15 विधायक बागी विधायक अजीत पवार के साथ मंच पर दिखाई दिए। दोनों पक्षों ने महाराष्ट्र के 53 विधायकों में से बहुमत पर दावा किया है। NCP Vs NCP 
शरद पवार गुट की एनसीपी के चीफ व्हिप जितेंद्र अव्हाड़ वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही और भी नेता यहां पहुंचेंगे।

Related Articles

Back to top button