केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बचाव में आया NDA, कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप

NDA on Shah Statement: राज्यसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के अंबेडकर को लेकर दिए भाषण पर सियासत गरमा गई है। इस बीच NDA नेताओं ने शाह का बचाव किया है। JDU सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे तो इसका एक हिस्सा मात्र हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी नकारात्मक प्रचार के लिए गृहमंत्री के भाषण को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है। गृह मंत्री ने लोकसभा में उदाहरण देकर बताया कि कैसे कांग्रेस ने भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। पंडित नेहरू आरक्षण के खिलाफ थे। भीमराव अंबेडकर को बीजेपी के कार्यकाल में भारत रत्न मिला। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि अमित शाह का कहने का मतलब था कि कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर को 2 बार हराया था। कांग्रेस के कारण ही उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था।

यह भी पढ़ें:- दलितों और उपेक्षितों के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर भगवान: मायावती

उन्होंने कहा कि ये बाबासाहेब को अपमानित करने वाले लोग हैं, लेकिन फिर भी अंबेडकर-अंबेडकर करते रहते हैं। बाबासाहेब के बारे में अमित शाह को बहुत सम्मान है। उन्होंने बाबासाहेब का अपमान करने वाली कांग्रेस को जवाब देने का काम किया था। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि कांग्रेस आज बाबा साहेब के सम्मान को लेकर चिंता जता रही है। ये वही कांग्रेस है जिसने बाबा साहेब अंबेडकर के रहते हुए उन्हें सम्मान देना जरूरी नहीं समझा। दशकों तक उनकी एक तस्वीर तक भारत की संसद में लगाना कांग्रेस ने जरूरी नहीं समझा। बाबा साहेब के सम्मान में भारत रत्न देना भी उन लोगों ने जरूरी नहीं समझा। आज कांग्रेस सिर्फ एक प्रतिस्पर्धा में है, क्यों? क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र की NDA सरकार ने भीम राव अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख पलों को विकसित कर उन्हें चिन्हित करने का काम किया है। (NDA on Shah Statement)

कांग्रेस ने उनके नाम को भुलाने का काम किया: चिराग

चिराग पासवान ने कहा कि जब तक कांग्रेस सत्ता में रही उन्होंने बाबा साहेब का नाम लेना तो दूर की बात है उनके नाम को भुलाने का काम किया। आज उसी कांग्रेस पार्टी को बाबा साहेब के सम्मान की चिंता हो रही है? कांग्रेस सिर्फ दिखावा कर रही है। LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि विपक्ष के पास देशहित के मुद्दे नहीं है। उनकी एक आदत बन चुकी है कि किसी भी तरह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना है। किसी भी एक लाइन को तोड़-मरोड़कर पेश करने की उनकी आदत हो गई है। यह विपक्ष कमजोर विपक्ष है, क्योंकि वे देशहित के मुद्दों पर चर्चा ही नहीं करना चाहते हैं, जहां तक बाबा साहेब अंबेडकर की बात है तो कांग्रेस के लोग बार-बार उन्हें राजनीतिक मुद्दे की तरह पेश करते हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी उन्हें सम्मान नहीं दिया। (NDA on Shah Statement)

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया: चौधरी

सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि संविधान सभा, जहां हमारा संविधान तैयार हुआ वहां पर भीम राव अंबेडकर के चित्र तक को उन्होंने लगाने नहीं दिया। अगर आप आज बाबा साहेब की बात करते हैं तो आपने तब बाबा साहेब की बात क्यों नहीं की जब आपके ही प्रधानमंत्री लगातार दलितों और आरक्षण के खिलाफ ऑन रिकॉर्ड बयान देते थे? भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस देश में जानबूझकर बेबुनियाद भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। नेहरू जी के समय की सारी बातें रिकॉर्ड पर हैं। अमित शाह ने विस्तार से राज्यसभा के भाषण में कांग्रेस द्वारा भीम राव अंबेडकर के खिलाफ चलाए गए षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है। कांग्रेस पार्टी ने सदा डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। (NDA on Shah Statement)

पूरे वक्तव्य को तोड़-मरोड़कर पेश किया: रविशंकर

सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का चेहरा बेनकाब हो गया है इसलिए वे लोग गुस्से में हैं और अमित शाह के पूरे वक्तव्य को तोड़-मरोड़कर उसका मिथ्याकरण कर रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा ने हमेशा भारत रत्न भीमराव अंबेडकर का सम्मान किया है। वे हमारे दिल में बसते हैं। कांग्रेस को जवाब देना चाहिए। भीमराव अंबेडकर को जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल से बाहर होने पर क्यों विवश होना पड़ा? यही कांग्रेस है जिसने बाबासाहेब को चुनाव हरवाने का काम किया। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि अंबेडकर जी की सोच थी कि SC-ST और OBC को आगे लाना है, उन्हें उनका हक दिलाना है। (NDA on Shah Statement)

गृहमंत्री के भाषण को लेकर झूठा प्रचार कर रहे: शर्मा

सांसद ठाकुर ने कहा कि उसका लगातार विरोध करती रही तो कांग्रेस पार्टी करती रही, जो नेहरू जी अंबेडकर जी को हराने के लिए प्रचार-प्रसार करने स्वयं पहुंचे थे आज उन्हीं की चौथी पीढ़ी को अंबेडकर जी की फोटो लेकर उतरना पड़ा, क्योंकि अमित शाह ने कांग्रेस का काला चिट्ठा खोलने का काम किया है। कांग्रेस की तीनों पीढ़ी की सरकारों में भी भीम राव अंबेडकर को भारत रत्न देने का काम नहीं किया गया था। कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हुआ है। भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि गृहमंत्री का भाषण ऐतिहासिक था। बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने वाले लोग गृहमंत्री के भाषण को कट पेस्ट करके कुछ और लगा दिया और झूठा प्रचार कर रहे हैं। बाबा साहब अंबेडकर को दो-दो बार हारने वाले ये लोग थे। बाबा साहब के धुर विरोधी लोग आज बाबा साहब का नाम लेकर वोट की राजनीति में झूठा दोष प्रचार कर रहे हैं। (NDA on Shah Statement)

कांग्रेस ने अंबेडकर को चुनाव हरवाया: अग्रवाल

भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विपक्ष ने विशेष रूप से कांग्रेस पार्टी ने कभी भी अंबेडकर जी का सम्मान नहीं किया। उनको चुनाव हरवाया और उनके स्मारक का निर्माण नहीं किया। इसका निर्माण या तो अटल बिहारी वाजपेयी जी के सरकार के नेतृत्व में हुआ या पीएम मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है। अब विपक्ष के काले कारनामे सामने आ रहे हैं तो वे सदन में जबरदस्ती हंगामा कर सदन को स्थगित करने की कोशिश कर रही है। भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि लगातार कांग्रेस पार्टी पूरे देश के सामने एक्सपोज हुई है। भीम राव अंबेडकर आजादी के बाद पहली बार सरकार में मंत्री थे। जब उन्होंने दलितों की बात की तो जवाहर लाल नेहरू ने उनकी उपेक्षा की। उन्हें मजबूर किया गया कि वे इस्तीफा दें। इन सब बातों को जब अमित शाह जी ने कहा तो कांग्रेस का चेहरा पूरे देश के सामने बेनकाब हो गया। (NDA on Shah Statement)

कांग्रेस ने बाबा साहेब का अपमान किया: पाल

बीजेपी सांसद ने कहा कि आज कांग्रेस के लोग देश की जनता को गुमराह करने के लिए इस्तीफा मांगने की बात कर रहे हैं, लेकिन ये बात उजागर हो चुकी है कि कांग्रेस पार्टी ने किस तरह से अपने जीवन में भीम राव अंबेडकर का अपमान किया। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने गृहमंत्री अमित शाह के कल राज्यसभा में दिए गए भाषण की एक छोटी सी क्लिप निकालकर उसे तोड़-मरोड़कर वायरल कर दिया है। गृहमंत्री ने बहुत स्पष्ट शब्दों में बताया कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब अंबेडकर का उनके जीवित रहते हुए तिरस्कार और अपमान किया था और यह भी बताया कि अंबेडकर का अपमान करके उन्होंने जो पाप किया है उस पाप को धोने के लिए बार-बार अंबेडकर जी का नाम लेकर वोट हासिल करना चाहते हैं। (NDA on Shah Statement)

बाबा साहब का अपमान करने के लिए कांग्रेस पापी: गिरिराज

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो ड्रामा किया है, उनकी एक छोटी सी क्लिप निकालकर सदन में हंगामा किया और फिर बाहर बाबा साहब की तस्वीर लेकर घूम रहे हैं, मैं उसका खंडन करना चाहता हूं। केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा कि कांग्रेस ने इतनी बार संविधान की बेरहमी से हत्या की है इसलिए जब-जब संविधान की बात होगी तो कांग्रेस की ही बात आएगी। हमारा विपक्ष बहुत अद्भुत है, जब उन्हें खुद का अपमान करवाना होता है, तब वे इस तरह के मुद्दे चर्चा के लिए लेकर आते हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा साहब का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है। पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया। कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत करना चाहिए। (NDA on Shah Statement)

Back to top button
error: Content is protected !!