Trending

Oily Hair Tips: अगर आप के बाल भी धोने के दूसरे दिन ही दिखने लगते हैं ऑयली तो अपनाएं ये ट्रिक्स

Oily Hair Tips: कई लोगों की स्कैल्प जरूरत से ज्यादा ऑयली होती है जिस कारण मौसम चाहे जो भी हो वे अपने बालों में जमें तेल से परेशान रहते हैं. ग्रीसी हेयर न तो देखने में अच्छे लगते हैं और न उनके साथ कोई ठीक सा दिखने वाला हेयरस्टाइल बनाया जा सकता है. लड़के एक बार शायद बालों को रोजाना शैंपू (Shampoo) से धो भी लें लेकिन लड़कियों के लिए ये काफी मेहनत का काम हो जाता है और बाल झड़ने लगते हैं सो अलग. ऐसे में ऑयली स्कैल्प को सामान्य करने के लिए कुछ उपाय हैं जिन्हें अपनाया जा सकता है.

  • एलोवेरा से बालों को डीप क्लीन करने पर बालों का एक्स्ट्रा तेल निकल जाता है. ये एक अच्छे हेयर मास्क (Hair Mask) की तरह काम करता है.
  • जिन प्रोडक्ट्स में सिलिकोन हो उनका प्रयोग न करें, ये आपके बालों को और ज्यादा ऑयली बनाते हैं.
  • आप अपने बालों के साथ जितना खेलेंगे, उन्हें सवारेंगे, उनमें उंगलियां फहराएंगे वो उतने ही ऑयली होंगे. इसलिए बार-बार बालों को हाथ ना लगाएं.
  • ऑयली बालों को रोजाना धोना मुश्किल है, ऐसे में आप ड्राई शैंपू लगा सकते हैं.
  • आप ड्राई शैंपू ना खरीद पाएं तो रात में बालों की जड़ों में टेल्कम पाउडर लगाएं और सुबह उठकर ब्लो ड्रायर से पाउडर हटा लें. बालों में ग्रीस नहीं दिखेगा.
  • हफ्ते में एक बार बालों में मुलतानी मिट्टी लगाने पर भी अतिरिक्त तेल सिर से कम हो जाता है.
  • कोशिश करें कि आप सीरम या लीव इन कंडीशनर का इस्तेमाल करने से बचें, इनसे आपके बाल और ऑयली नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें- Health tips : रोजाना गर्म पानी पीना हो सकता है नुकसानदायक, जानिए इसकी वजह

Related Articles

Back to top button