नई दिल्लीः उत्तर भारत के राज्यों और केरल में हुई बारिश जमकर तबाही मचाई है, बाढ़ और भूस्खलन से दोनों के राज्यों में कई लोगों की मौत हो गई,वहीं इन राज्यों में सैकड़ों घर तबाह हो गए। इसी बीच अब एक बार फिर मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है|
मौसम विभाग के मुताबिक देश से अब मानसून की विदाई होने वाली है। 26 अक्टूबर मानसून की वापसी हो जाएगी। लिहाजा दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने राहत की खबर देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली और महाराष्ट्र समेत ज्यादातर राज्यों में बारिश होने की संभावना नहीं है।
गुरुवार को इन राज्यों में बारिश की संभावना
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पूर्वी बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।