मिसाल : रायपुर के डॉ नरेश साहू बने औरों के लिए प्रेरणास्रोत, कोरोना 1st फेज़ से लेकर अब तक जारी है सेवा का सिलसिला

रायपुर : राजधानी रायपुर के डूंडा निवासी डॉ नरेश साहू ने मिसाल पेश की है। Covid-19 टीकाकरण अभियान को सफल बनाने कोई कसर नहीं छोड़ी। नरेश साहू अपने स्तर पर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक कर रहे हैं। 16 जनवरी 2021 से निरंतर 276 दिनों से अब तक नरेश साहू के द्वारा 10,000 से अधिक लोगों को टीकाकरण हेतु जागरूक कर टीका लगवाया गया। प्रतिदिन उनके द्वारा 30 से 35 लोगों को फोन कर लगवाने के लिए प्रेरित करते हैं।

ये भी पढ़े : देश आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़ों के साथ रचेगा इतिहास, इस खास मौके पर लॉन्च होगा यह विशेष गीत

जहां पर भी वे जाते थे लोगों को सुरक्षित सर्वप्रथम टीका लगवाने के लिए प्रेरित करते थे सभी सीनियर सिटीजन वर्ग 45 प्लस वर्ग हेल्थ वर्कर फ्रंटलाइन वर्कर दिव्यांग 18 प्लस स्तनपान कराने वाली माताएं गर्भवती महिलाएं जिनकी संख्या 200 से अधिक को टीकाकरण के लिए जागरूक किया अब वर्तमान में बच्चों के टीका लगवाने के लिए पालक गण को जागरूक कर रहे हैं अभी से पूर्व में एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागर कर के द्वारा उन्हें करुणा योद्धा सम्मान टीकाकरण जागरूकता के लिए 25 जुलाई 2021 को रायपुर में सम्मानित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल के आज फिर बढ़े दाम, SMS से जानिए आपके शहर में क्या है नई कीमत

Back to top button