निश्चल हँसी ही आपको स्वस्थ जीवन देगी, तामसी और राजसी हँसी से बचना चाहिए – जितेन कोही

Balodabazar News :  अंतरराष्ट्रीय हास्य योग गुरु जितेन कोही शनिवार संध्या डोटोपर स्थित श्रद्धा सुमन रिसोर्ट में आयोजित हास्य योग शिविर में हास्य योग केंद्र बलौदाबाजार और रायपुर से आये सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने हास्य की विभिन्न क्रियाओं से कैसे स्वस्थ, सुंदर व दीर्घायु रहा जा सकता है बताया। उन्होंने ताली के महत्व और ताली बजाने से होने वाले फायदों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं की खूबसूरती बरकरार रखने के भी टिप्स हास्य योग की क्रियाओं के माध्यम से दिए जिनसे उपस्थित महिलाएं काफी प्रभावित दिखीं।

यह भी पढ़े :- विराट कोहली ने बाबर आजम को गिफ्ट की जर्सी तो क्यों नाराज हुए वसीम अकरम? पढ़े पूरी खबर

हास्य योग गुरु जितेन कोही प्रतिवर्ष देश के विभिन्न शहरों में उस स्थान के हास्य योग केंद्रों के समन्वय से 3 दिनों का शिविर आयोजित करते है जिसमे देश विदेश से सैकड़ों प्रतिभागी हिस्सा लेते है। उन्होंने बताया कि गत माह ऐसा ही शिविर राजस्थान के उदयपुर में आयोजित किया गया था जिसमे देश विदेश के 7 सौ से अधिक सदस्यों ने हिस्सा लिया था। उन्होंने विदेश में विशेषकर अमेरिका, जापान, फ्रांस, थाईलेण्ड के शिविरों के संस्मरण सुनाए जो हास्य व विनोद से भरपूर थे। योग गुरु जितेन कोही जी का स्वागत छत्तीसगढ़ के पारंपरिक सुआ नृत्य से किया गया जिसे देख कर मुख्य अतिथि कोही जी भाव विभोर हो गए।उन्होंने कहा कि ऐसा अदभुत स्वागत कल्पना से परे है जो मुझे हमेशा याद रहेगा। (Balodabazar News)

शिविर का आयोजन रायपुर नगर में 8 से अधिक केंद्रों का संचालन कर रहे व बलौदाबाजार केंद्र के संस्थापक मूलचंद शर्मा व श्रीमती आशा शर्मा के मार्गदर्शन में बलौदाबाजार केंद्र के अध्यक्ष श्रद्धानंद अग्रवाल व योग गुरु महेश अग्रवाल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर हास्य योग केंद्र के पुरषोत्तम सोनी, संजय अग्रवाल, संजय केशरवानी,अनिल पदमवार,एस एम पाध्ये, माखन वर्मा, माखन लाल वर्मा, सी के चंद्रवंशी, जयनारायण केशरवानी, कृष्ण कुमार कश्यप सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर,आर्ट ऑफ लिविंग की किरण वर्मा,अनामिका अग्रवाल सहित चेम्बर ऑफ कॉमर्स व आर्ट ऑफ लिविंग के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थे.(Balodabazar News)

Related Articles

Back to top button