Pakistan-Taliban war : दुनिया पर छाया परमाणु संकट! 14 परमाणु वैज्ञानिकों का तालिबान ने किया अपहरण

Pakistan Taliban war : दुनिया पर परमाणु संकट छाता नजर आ रहा है। यूक्रेन युद्ध में तो रूस परमाणु हमले की तैयारी किए बैठा ही है, अब पाकिस्तान का परमाणु हथियार का खतरा भी बढ़ गया है। इसकी वजह है कि आतंकवादियों ने पाकिस्तान के १६ परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण कर लिया है। इन परमाणु वैज्ञानिकों का अपहरण आतंकवादी संगठन टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान) पाकिस्तान ने किया है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था के मामले में पहले से ही कमजोर व नकारा शहबाज सरकार की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़े :- Raipur Cow Slaughter Case : घर में बेचने के लिये रखे थे गौ मांस, 6 आरोपी गिरफ्तार, सूचना पर पुलिस ने मारी थी रेड

मिली जानकारी के अनुसार, अपहृत किए गए 14 वैज्ञानिक पाकिस्तान परमाणु ऊर्जा आयोग (पीएईसी) के हैं। टीटीपी ने अपहरण के बाद इन कर्मचारियों का एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में ये कर्मचारी टीटीपी की मांगों को मानकर अपनी रिहाई की अपील पाकिस्तान की सरकार से करते हुए नजर आ रहे हैं। वैसे मुश्किल में पड़ी शहबाज सरकार का कहना है कि ये अपहृत लोग वैज्ञानिक नहीं, बल्कि आम नागरिक हैं। (Pakistan Taliban war)

संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और पाकिस्तान से अपहरणकर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए आतंकवाद के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

टीटीपी और पाक सरकार में ठनी हुई है

टीटीपी ने पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिकों के अपहरण की जिम्मेदारी ली है। टीटीपी को पाकिस्तान की सरकार आतंकी गुट मानती है। टीटीपी ने बीते कुछ महीनों में पाक आर्मी और सरकार को काफी ज्यादा परेशान किया है। टीटीपी ने लगातार पाक सुरक्षाबलों पर हमले किए हैं। पाकिस्तान का कहना है कि अफगानिस्तान की जमीन में टीटीपी को पनाह मिल रही है। वहीं से आकर ये पाकिस्तान में हमलों को अंजाम देते हैं। (Pakistan Taliban war)

Back to top button
error: Content is protected !!