लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, कार्यवाही के दौरान घुसे दो शख्स

Security of Lok Sabha: संसद पर हुए आतंकी हमले को आज 22 साल हो गए हैं। इस बीच संसद के शीतकालीन सत्र के आठवें दिन लोकसभा में आज बड़ी घटना हुई है। दरअसल, सदन की कार्यवाही के दौरान दो शख्स घुस गए। दोनों विजिटर गैलरी से लोकसभा में कूदे थे। फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। बता दें कि शीतकालीन सत्र के सातवें दिन मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और अन्य चुनाव आयुक्तों (ECs) की नियुक्तियों, सेवा शर्तों को विनियमित करने वाला विधेयक राज्यसभा में पास हुआ।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में शपथ ग्रहण समारोह को लेकर रूट प्लान जारी, पढ़ें पूरी खबर 

इसे लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि सरकार बुलडोजर से लोकतंत्र को खत्म कर रही है। अगर इलेक्शन कमीशन स्वतंत्र नहीं होगा, तो चुनाव कैसे निष्पक्ष होंगे। इलेक्शन कमीशन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। वह EVM के इस्तेमाल, पार्टी सिंबल, इलेक्शन की तारीख जैसे महत्वपूर्ण फैसले करता है। इस मुद्दे को हम सुप्रीम कोर्ट में ले जाएंगे। वहीं विपक्ष ने कहा कि यह बिल सुप्रीम कोर्ट के फैसले को दरकिनार करने के लाया गया है। अगर यह पारित हो गया तो चुनाव आयुक्तों का महत्व कम हो जाएगा। बिल के विरोध में सभी विपक्षी सांसद वॉक आउट कर गए थे। (Security of Lok Sabha)

दूसरी तरफ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में तीनों पुराने क्रिमिनल बिल वापस ले लिए। इनकी जगह तीन नए क्रिमिनल बिल पेश किए गए। 14 दिसंबर को इस पर बहस होगी। वोटिंग शुक्रवार 15 दिसंबर को होगी। पिछले सात दिन की कार्यवाही में राज्यसभा से पोस्ट ऑफिस, जम्मू-कश्मीर आरक्षण-पुनर्गठन (संशोधन), CEC-ECs की नियुक्ति बिल पास हो चुके हैं। वहीं लोकसभा में सेंट्रल यूनिवर्सिटीज (संशोधन), केंद्र शासित पुडुचेरी और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वुमन रिजर्वेशन बढ़ाने वाले बिल को मंजूरी दी गई। शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू हुआ है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। (Security of Lok Sabha)

 

Related Articles

Back to top button