Peepla Foundation Appeal: धार्मिक नगरी आरंग के सामाजिक संगठन पीपला फाउंडेशन के सदस्यों ने नगर सहित अंचल के विभिन्न गांवों में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों,परिवारिक धार्मिक आयोजनों, स्कूल कालेजों में भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कार्यक्रम स्थल आरंग के स्थान पर मोरध्वज नगरी आरंग लिखने अपील किए हैं। फाउंडेशन के सदस्यों का कहना है जब लोग विभिन्न आयोजनों,शादी कार्ड ,जन्मोत्सव कार्ड, सालगिरह कार्ड, धार्मिक अनुष्ठान,भागवत, रामायण, विभिन्न विद्यालयों नगर पालिका समेत विभिन्न शासकीय कार्यालयों में होने वाले सभी प्रकार के आयोजनों में कार्यक्रम स्थल आरंग के स्थान पर मोरध्वज नगरी आरंग लिखेंगे। (Peepla Foundation Appeal)
यह भी पढ़ें:- खाद्य और औषधि विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारदा मेडिकल स्टोर से 2 करोड़ की नकली दवाइयां जब्त
उन्होंने कहा कि आरंग के स्थान पर मोरध्वज नगरी आरंग लिखेंगे तो इससे राजा मोरध्वज नगरी आरंग के नाम से ख्याति व प्रसिद्धि और बढ़ेगी।आज भी दुनिया भर में महान् दानी राजा मोरध्वज की दानशीलता की अनुपम उदाहरण की चर्चा होती है।ज्ञात हो कि गत माह पीपला फाउंडेशन के संयोजन में नगर में राजा मोरध्वज महोत्सव का आयोजन किया गया था।जिसकी अपार सफलता की चर्चा नगर समेत देश और प्रदेश में हो रही है। (Peepla Foundation Appeal)