Trending

Petrol-Diesel Price today: 15 दिन में 13वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, पेट्रोल अब 9.20 रूपये प्रति लीटर हुआ महंगा

Petrol-Diesel Price 5 April: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा लगातार जारी है। आज 15 दिन में 13वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हैं। महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी की दिक्क्तें कम नहीं हो रही हैं। देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी का सिलसिला मंगलवार यानी 5 अप्रैल को भी जारी है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 84 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।

यह भी पढ़ें : पत्नी को मायके छोड़कर पति रचा रहा था दूसरा ब्याह, ससुराल वालों ने जमकर की पिटाई

इस तरह से दो हफ्तों में ईंधन 9.20 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है। राजधानी दिल्ली में आज (Petrol-Diesel Price 5 April) पेट्रोल और डीजल की कीमत में 80 पैसे की वृद्धि हुई है। अब दिल्ली में पेट्रोल और डीजल 80-80 पैसे प्रति लीटर महंगा होने से अब पेट्रोल 104.61 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.87 रुपए प्रति लीटर है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 84 पैसे की वृद्धि के साथ 119.67 रुपए प्रति लीटर और 85 पैसे की प्रति लीटर की वृद्धि के साथ डीजल की कीमत 103.92 रुपए है।

राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 121 रुपये के पार बिक रहा है। 22 मार्च से अबतक 13 बार में पेट्रोल की कीमतों में करीब करीब 9.5 रुपये का इजाफा हुआ है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 77 पैसे की वृद्धि हुई है। यहां पेट्रोल 110.11 रुपए प्रति लीटर और डीजल 100.19 रुपए प्रति लीटर में है। कोलकत्ता में पेट्रोल 83 पैसे की वृद्धि के साथ 114.28 रुपए और डीजल 80 पैसे की वृद्धि के साथ 99.02 रुपए प्रति लीटर में है।

सीएनजी की कीमतों में भी हो चुका है इजाफा : बीते दिनों सीएनजी दरों में भी 80 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की नई कीमत 61.61 रुपये प्रति किग्रा हो गई है। सीएनजी की कीमत में भी एक सप्ताह के भीतर तीन बढ़ोतरी की जा चुकी है। यह एक सप्ताह में 2.40 रुपये प्रति किलोग्राम तक महंगी हो चुकी है।

Related Articles

Back to top button