बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 19 मार्च को 950 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती

Placement Camp in Rajnandgaon: राजनांदगांव जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में 19 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। प्लेसमेंट कैंप में फायर एंड सेफ्टी डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट रामनगर सुपेला भिलाई की ओर से फायरमैन के 20 पद केवल पुरुष, सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पद केवल पुरुष, ड्राइवर हैवी लाइसेंस के 10 पद केवल पुरुष और होम केयर टेकर सर्विस के 100 पद, सनसूर सृष्टि इंटरप्राइजेज बजरंग चौक तुलसीपुर राजनांदगांव की ओर से ब्रांच मैनेजर के 33 पद और बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर के 10 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसी तरह शिव शक्ति एग्रीटेक लिमिटेड तेलीबांधा रायपुर की ओर से सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के 60 पद, सेफ इंटेलिजेंस सिक्योरिटी सर्विसेस भिलाई की ओर से सिक्योरिटी जवान के 100 पद, सिक्योरिटी गार्ड के 200 पद, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50 पद, लेबर (छत्तीसगढ़) के 100 पद और लेबर (मध्यप्रदेश) के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक आवेदक शैक्षणिक योग्यता के पूरे प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साइज फोटो और रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ प्लेसमेंट में शामिल हो सकते हैं। (Placement Camp in Rajnandgaon)
अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 10 अप्रैल तक
भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली में शामिल होने के इच्छुक पुरुष उम्मीदवार 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमेन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अग्निवीर सामान्य ड्यूटी के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। अग्निवीर क्लर्क या स्टोर कीपर तकनीकी के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी विषय में कक्षा 12वी में न्यूनतम 60 प्रतिशित अंक और प्रत्येक विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है, अग्निवीर तकनीकी के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 12वीं विज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान और अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक समेत प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। (Placement Camp in Rajnandgaon)
रायपुर के कार्यालय में कर सकते हैं संपर्क
अग्निवीर ट्रेडमेन के लिए शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है। सभी पदों के लिए निर्धारित आयु 17 साल से 21 साल है। आवेदक का जन्मतिथि 01 अक्टूबर 2004 से 01 अप्रैल 2008 के बीच होना चाहिए। इस भर्ती के नियम भारतीय थल सेना की ओर से निर्धारित हैं। इस रैली में सम्मिलित होने के लिए भारतीय थल सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन पंजीयन करवाना आवश्यक है। ज्यादा जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के टेलीफोन नंबर 0771-2965212 या 0771-2965214 पर संपर्क किया जा सकता है। (Placement Camp in Rajnandgaon)
Back to top button
error: Content is protected !!