पुलिस एवं आम जनता को मिलेगी आसानी से गुणवत्तापूर्ण ईंधन : आईज़ी मिश्र

पुलिस महानिरीक्षक ने किया पुलिस पेट्रोल पम्प का उद्घाटन

Balodabazar: रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्र ने गुरुवार को जिला मुखयालय बलोदाबाजार मे इंडियन आयल कॉर्पोरेशन का पुलिस पेट्रोल पम्प का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने पूजा अर्चना कर पंप का शुभारम्भ किया और अपनी वाहन मे स्वयं पंप से डीजल डाला।

यह भी पढ़े :- Balodabazar Balodabazar : होली त्यौहार के अवसर पर 14 मार्च को शुष्क दिवस घोषित

उन्होंने 6 माह के अल्प समय मे ही पेट्रोल पंप संचालन की पूरी तैयारी करने पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की सराहना की। सिटी कोतवाली के बगल मे स्थित पेट्रोल पंप क़ा संचालन पुलिस द्वारा की जाएगी।इस अवसर पर कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल उपस्थित थे।

यह भी पढ़े :- Rupee Symbol Row: तमिलनाडु सरकार ने बजट में रुपए का सिंबल बदला, भाषा विवाद के बीच नया पैंतरा

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक मिश्र ने कहा कि इस पेट्रोल पंप के शुरू हो जाने से पुलिस के साथ ही आम जनता को भी वाहन के लिए गुणवत्तापूर्ण ईंधन आसानी से मिलेगी। जिम्मेदारी के साथ पम्प का संचालन पुलिस करेगी और लोगों को बेहतर सेवा उपलब्ध होगी। उन्होंने पेट्रोल पम्प कार्यालय का अवलोकन किया और इंडियन आयल के अधिकारियों से पेट्रोल की गुणवाता आदि की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि इस पेट्रोल पंप मे नार्मल ईंधन के साथ ही एक्स्ट्रा प्रीमियम क्वालिटी का ईंधन भी मिलेगा जिसका मूल्य नार्मल से करीब 7.50 रुपये प्रति लीटर अधिक होगा। यह ईंधन इकोफ्रेंडली होता है। (Balodabazar)

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, हेमसागर सिदार, एसडीएम अमित गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। (Balodabazar)

Back to top button
error: Content is protected !!