लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता: PM नरेंद्र मोदी

PM Modi in Darbhanga: PM नरेंद्र मोदी बिहार के दरभंगा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने 12,000 करोड़ रुपए के विकासकार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं मिथिला की धरती की बेटी स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। शारदा सिन्हा जी ने भोजपुरी और मैथिली संगीत की जो सेवा की है, वो अतुलनीय है। महापर्व छठ की महिमा को जिस तरह उन्होंने अपने गीतों से पूरी दुनिया में पहुंचाया, वो अद्भुत है। दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा। इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आस पास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा होगी। 

यह भी पढ़ें:- बुलडोजर कार्रवाई को लेकर ‘सुप्रीम’ फैसला, विपक्ष ने सरकार पर बोला जमकर हमला 

PM मोदी ने कहा कि नेपाल से आने वाले मरीज भी इस AIIMS अस्पताल में इलाज करा सकेंगे। AIIMS से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि पहले के दौर में स्थितियां बहुत कठिन हुआ करती थी। अस्पताल बहुत ही कम थे, डॉक्टरों की संख्या बहुत ही कम थी, दवाईयां बहुत महंगी थी, बीमारी की जांच का कोई ठिकाना नहीं था और सरकारें सिर्फ वादों और दावों में उलझी रहती थी। यहां बिहार में जब तक नीतीश कुमार सरकार में नहीं आए थे, तब तक गरीबों की चिंता को लेकर कोई गंभीरता ही नहीं थी। गरीब के पास चुप-चाप बीमारी सहने के अलावा और कोई चारा नहीं था। (PM Modi in Darbhanga)

4 करोड़ से ज्यादा गरीब मरीजों का इलाज: PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से अब तक देश में 4 करोड़ से ज्यादा गरीब मरीजों का इलाज हो चुका है। अगर आयुष्मान भारत योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते। मुझे इस बात का संतोष है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई। आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब 1.25 लाख करोड़ रुपए की बचत हुई है। ये 1.25 लाख करोड़ रुपया अगर सरकार ने देने की घोषणा की होती तो महीनेभर हेडलाइन पर चर्चा चल रही होती कि एक योजना से देश के नागरिकों की जेब में 1.25 लाख करोड़ रुपए बचे हैं। (PM Modi in Darbhanga)

डॉक्टरों की कमी को दूर करना लक्ष्य: PM

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार देश में स्वास्थ्य को लेकर होलिस्टिक अप्रोच के साथ काम कर रही है। पहला फोकस, बीमारी से बचाव पर है। दूसरा फोकस, बीमारी की सही तरीके से जांच पर है। तीसरा फोकस है, लोगों को मुफ्त और सस्ता इलाज मिले, उन्हें सस्ती दवाएं मिलें। चौथा फोकस है, छोटे शहरों में भी इलाज की बेहतरीन सुविधाएं पहुंचाना, देश में डॉक्टरों की कमी को दूर करना। पांचवां फोकस है, स्वास्थ्य सेवाओं में टेक्नॉलजी का विस्तार करना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि दरभंगा AIIMS के निर्माण से लोगों को काफी अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। 2003 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वायपेयी के कार्यकाल में पहली बार AIIMS पटना के निर्माण का निर्णय लिया गया था। दूसरी बार 2015 में दूसरे AIIMS के निर्माण का निर्णय लिया गया था। (PM Modi in Darbhanga)

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जताया आभार

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में लगभग 12000 करोड़ से ज्यादा लागत की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जो बिहार के लोगों के प्रति उनके प्रेम को दिखाता है। दरभंगा में AIIMS का शिलान्यास किया गया है। यह इस क्षेत्र के लोगों की बड़ी मांग रही थी। एक वो दौर भी था जब देश भर में सिर्फ 2 AIIMS अस्पताल हुआ करते थे। मैं अपनी और अपनी पार्टी की ओर से उनका धन्यवाद करता हूं। यह डबल इंजन सरकार की वो ताकत है, जो इतनी बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर आसानी से उतारने का काम कर रही है। (PM Modi in Darbhanga)

पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने कसा तंज

केंद्रीय मंत्री पासवान ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद भी बिहार में NDA की सरकार बनेगी और यह विकास रथ इसी तरह से चलता रहेगा। वहीं राजद नेता और पूर्व डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एम्स को शोभन हम लेकर गए, ये लोग चाहते थे कि यह DMCH यानी दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल परिसर में बने। हमने कहा कि DMCH में यह नहीं बनना चाहिए, इसे बाहर बनाना चाहिए, ताकि दरभंगा शहर का विस्तार हो सके। देरी केंद्र सरकार की वजह से हुई। काम नहीं होने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। (PM Modi in Darbhanga)

Back to top button
error: Content is protected !!