Trending

Pariksha Pe Charcha में PM मोदी का मजाकिया अंदाज आया सामने, बोले- बच्चा Reels तो नहीं देख रहा

Pariksha Pe Charcha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पे चर्चा के तहत  छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों से बात कर रहे हैं । उन्होंने छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों का बड़े ही सहज शब्दों में जवाब दिया। साथ ही पढ़ाई के अलावा खेल-कूद के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में लाखों की संख्या में छात्र, शिक्षक और अभिभावक आनलाइन माध्यम से जुड़ें।

परीक्षा पे चर्चा‘ (Pariksha Pe Charcha) के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि ऑनलाइन स्‍टडी करते वक्‍त स्‍टूडेंट्स यह भी देखें कि वे पढ़ रहे हैं या सोशल मीडिया पर रील्‍स देखे जा रहे हैं।

‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्‍चों को पढ़ाई के वक्‍त सोशल मीडिया से दूर रहने की नसीहत दी। मोदी ने तंज भरे लहजे में बच्‍चों से पूछा, ‘जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो क्या आप सच में पढ़ाई करते हैं या रील देखते हैं?’ मोदी ने कहा कि ‘आज हम डिजिटल गैजेट के माध्यम से बड़ी आसानी से और व्यापक रूप से चीजों को प्राप्त कर सकते हैं। हमें इसे एक अवसर मानना चाहिए, न कि समस्या। हमें कोशिश करनी चाहिए कि ऑनलाइन पढ़ाई को एक रिवॉर्ड के रूप में अपने टाइमटेबल में रख सकते हैं।’ पीएम ने एक स्‍टूडेंट के सवाल पर जवाब में यह बात कही। मोदी ने कहा, ‘दोष ऑनलाइन या ऑफलाइन का नहीं है। क्लास में भी कई बार आपका शरीर क्लास में होगा, आपकी आंखें टीचर की तरफ होंगी लेकिन कान में एक भी बात नहीं जाती होगी क्योंकि आपका दिमाग कहीं और होगा।’

पीएम ने आगे कहा, ‘मन कहीं और होगा तो सुनना ही बंद हो जाता है। जो चीजें ऑफलाइन होती हैं, वही ऑनलाइन भी होती हैं। इसका मतलब है कि माध्यम समस्या नहीं है, मन समस्या है। माध्यम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, अगर मन पूरा उसमें डूबा हुआ है, तो आपके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।’

इसे भी पढ़ें- Fire in durg: दुर्ग में साबुन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

Related Articles

Back to top button