Trending

Rajim Maghi Punni Mela : राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारी बैठक, कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश

Rajim Maghi Punni Mela : गरियाबंद कलेक्टर नम्रता गांधी ने माघ पूर्णिमा 16 फरवरी से आयोजित होने वाले 15 दिवसीय राजिम माघी पुन्नी मेला की तैयारियों की आज व्यापक समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाए। जिम्मेदार विभाग अपनी तैयारी तत्काल प्रारंभ करें। कलेक्टर ने इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। राजिम रेस्ट हाउस में हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक जे. आर ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव सहित विभिन्न क्रियान्वयन एजेंसी के अधिकारी मौजूद थे। समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों के मरम्मत और अस्थाई निर्माण तथा टेंट और बेरिकेड्स संबंधी समीक्षा की गई। इसी तरह पीएचई विभाग के अधिकारी ने बताया कि पाइप और बायो शौचालय लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारी को वन विभाग से समन्वय कर बांस बल्ली की आवश्यक व्यवस्था करने कहा गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी ने कहा कि स्नान कुंड बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : Wedding card: छत्तीसगढ़ के युवक की शादी की देशभर में चर्चा, Social Media में कार्ड हो रहा जमकर वायरल

कलेक्टर ने आयोजन के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की । प्रतिदिन होने वाले विभागीय कार्यक्रमों के बारे भी चर्चा की। 16 व 23 फ़रवरी एवं 1 मार्च को वीवीआईपी हेतु विश्राम गृह में आवश्यक व्यवस्था के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर ने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला (Rajim Maghi Punni Mela) के दौरान लक्ष्मण झूले का उपयोग वन-वे होगा। उक्त झुले का उपयोग सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा। अतिथियों का स्वागत एक-एक पुष्प भेंट कर किया जाएगा, गुलदस्ते का उपयोग नही होगा।

पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने कहा कि पुलिस बल की व्यवस्था पर्याप्त रहेगी । साथ ही कहा कि सीसीटीवी कैमरा पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मात्रा में लगाई जाए। बैठक में विभागों द्वारा दिए गए सुझाव के अनुसार प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं । बैठक में अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी अविनाश भोई सहित जिले के अधिकारी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Science College Raipur: साइंस कॉलेज में आयोजित विकास प्रदर्शनी 6 फरवरी तक बढ़ाने मुख्यमंत्री दिए निर्देश

Rajim Maghi Punni Mela

अधिकारियों ने किया मेला स्थल का निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर, राजिम मेला नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ रोक्तिमा यादव व अपर कलेक्टर जे आर चौरसिया ने अधिकारियों के साथ आज राजिम माघी पुन्नी मेला स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मुख्य मंच, महानदी आरती स्थल, मेला स्थल में सड़क निर्माण कार्य व लक्ष्मण झूला निर्माण कार्य का अवलोकन कर शीघ्र कार्य पूर्ण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम अविनाश भोई, डिप्टी कलेक्टर अनुपम आशीष टोप्पो, सहायक आयुक्त आदिवासी बी के सुखदेवे सहित लोक निर्माण, जल संसाधन, नगर पालिका, वन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button