प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों के साथ मनाया रक्षाबंधन, छात्राओं से बंधवाई राखी

नई दिल्ली। देशभर में आज रक्षाबंधन का त्योहार (Festival of Rakshabandhan) मनाया जा रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रक्षाबंधन मनाने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचे। छोटे-छोटे बच्चे अपने साथ राखियां लेकर आए थे और उन्होंने पीएम की कलाई पर राखी बांधी।

यह भी पढ़े :- भोरमदेव अभ्यारण्य में नहीं बनेगा टाईगर रिजर्व , जनहित याचिका हाई कोर्ट में खारिज

इस मौके पर पीएम मोदी ने छोटे बच्चों से बात की और उन्हें आशीर्वाद दिया। बच्चों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बेहद खुश नजर आए। वहीं बच्चे भी प्रधानमंत्री से मिलकर खुश थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन (Festival of Rakshabandhan) की हार्दिक शुभकामनाएं. बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है. मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे.’ इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 30 और 31 अगस्त दोनों दिन मनाया जाएगा. (Festival of Rakshabandhan)

Related Articles

Back to top button