PM Surya Ghar Yojana : प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सूर्य घर’ योजना के लाभार्थियों से बातचीत की, कहा – बिजली पैदा करने में सक्षम

PM Surya Ghar Yojana : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में ‘पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना’ (PM Surya Ghar Yojana ) के लाभार्थियों से आज बातचीत की। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे वावोल स्थित शालीन-2 सोसायटी पहुंचे।

यह भी पढ़ें:- केंद्रीय मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- देश का नंबर-1 आतंकवादी, कांग्रेस हुई हमलावर

इस दौरान प्रधानमंत्री वहां के ऐसे कई निवासियों के साथ बातचीत की जिन्होंने 29 फरवरी को शुरू की गई केंद्र सरकार की 75,021 करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी योजना के तहत अपने घरों की छतों पर सौर पैनल लगाए हैं।

प्रधानमंत्री इस आवासीय परिसर में करीब 20 मिनट तक रुके। इस योजना (PM Surya Ghar Yojana ) का उद्देश्य घरों की छतों पर सौर पैनल लगाकर आवासीय परिवारों को स्वयं बिजली पैदा करने में सक्षम बनाना है। इसके तहत दो किलोवाट क्षमता तक की प्रणालियों के लिए सौर इकाई लागत का 60 प्रतिशत तथा दो से तीन किलोवाट क्षमता वाली प्रणालियों के लिए अतिरिक्त लागत का 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।

री-इन्वेस्ट 2024 का उद्घाटन
प्रधानमंत्री सोमवार को दिन में चौथे वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेशक सम्मेलन और प्रदर्शनी री-इन्वेस्ट 2024 का उद्घाटन करेंगे। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसमें लगभग 40 सत्र होंगे, जिनमें मुख्यमंत्रियों की विस्तृत बैठक, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोलमेज सम्मेलन और तकनीकी सत्र शामिल हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड दौरे के बाद रविवार से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। पीएम मोदी का आज अहमदाबाद के दौरे पर कई कार्यक्रम सूचीबद्ध है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री ने आज पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लाभार्थियों के साथ मुलाकात और बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस गुजरात दौरे को लेकर जानकारी साझा की। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि झारखंड में यादगार कार्यक्रमों के बाद थोड़ी देर पहले अहमदाबाद पहुंचा। कल 16 सितंबर को गांधीनगर और अहमदाबाद में कई कार्यक्रमों में भाग लूंगा।

 

Back to top button