Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया सुवा नाच….

Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit : छत्तीसगढ़ में चुनावी साल चल रहा है। केंद्र नेतृत्व के नेताओं का भी दौरा छत्तीसगढ़ में जारी है। इसी कड़ी में आज प्रियंका गाँधी छत्तीसगढ़ दौरे में है। छत्तीसगढ़ में सुवा नाच बेहद लोकप्रिय है। दीपावली के आसपास सुवा को एक टोकरी में रखकर महिलाएं यह नृत्य करती हैं। (Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit)
यह भी पढ़े :- कनाडा के नागरिकों की नो-एंट्री, भारत ने निलंबित की वीजा सेवा
इसके माध्यम से वे अपने सुख-दु:ख साझा करती हैं। सुवा गीत के माध्यम से वे अपनी आवाज की भी अभिव्यक्ति करती हैं और अपने समय के समाज के बारे में भी बताती हैं। तोते के जैसे हरे वस्त्रों में समूह में किया गया यह नृत्य बेहद आकर्षक होता है। जब प्रियंका गांधी ने यह नृत्य देखा तो वे भी सुवा नर्तकों के साथ समूह में शामिल हो गईं और साथ ही थिरकने लगीं। (Priyanka Gandhi Chhattisgarh Visit)
यह भी पढ़े :- चक्रधर समारोह में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक, समारोह के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति