नई दिल्ली: धीरे-धीरे हमारा देश भी अब डिजिटलाइज हो रहा है,बड़े बड़े मॉल से लेकर छोटे से परचून और पान की दुकानों और सब्जी के ठेलों पर भी ऑनलाइन पेमेंट ली जा रही है। दुकान वाले अब ऑनलाइन पेमेंट के लिए QR कोड रखने लगे हैं जिसे स्कैन करके सिर्फ एक क्लिक से पैसे ट्रांसफर किये जा सकते हैं।
इसे भी पढ़े:मौसम: राजधानी में न्यूनतम तापमान में आई गिरावट, प्रदेश में शुष्क हवाएं..
लेकिन कुछ लोगों ने डिजिटल इंडिया को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लिया। डिजिटल इंडिया का एक ताजा उदाहरण सामने आया जिसमें एक नंदी बैल के माथे पर QR कोड लगा दिखा।नंदी बैल का आशीर्वाद लेने के बाद दान करने के लिए भक्तों को ये कोड स्कैन करना होगा।देखें ये वीडियो।
Do you need any more evidence of the large-scale conversion to digital payments in India?! pic.twitter.com/0yDJSR6ITA
— anand mahindra (@anandmahindra) November 6, 2021