रायपुर : रायपुर के भाठागांव स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार की शाम एक सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, हादसे के बाद करीब 30 मिनट तक नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लगा रहा। मौके पर पहुंची पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए अंबेडकर अस्पताल भेजा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सड़क हादसा सोमवार की शाम करीब 7:30 बजे के आसपास हुआ। जिस जगह हादसा हुआ उसके पास ही शराब की एक दुकान है।
इस वजह से यहां पर लोगों की काफी भीड़ थी। सड़क पार करते वक्त एक बाइक सवार युवक को ब्रिज से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया, चश्मदीदों के मुताबिक युवक का सिर बुरी तरह से फट चुका था और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, युवक की उम्र 25 से 30 साल के आसपास की बताई जा रही है। यह चंगोरा भाटा इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।