सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की अपकमिंग फिल्म अंतिम (Antim) का नया गाना रिलीज हो गया है।
इसे भी पढ़े:तीनों कृषि कानूनों की वापसी से भड़कीं कंगना रनौत, कहा- अगर सड़कों पर कानून बनना शुरू हो गया तो
फिल्म इंडस्ट्री के दबंग स्टार सलमान खान (Salman Khan) और उनके बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की अपकमिंग फिल्म अंतिम (Antim) का नया गाना रिलीज हो गया है। गाने का नाम ‘कोई तो आएगा’ (Koi Toh Aayega) है और इसमें सलमान खान के धमाकेदार स्टंट दिखाए गए हैं।
इसे भी पढ़े:बिहार: कार्तिक पूर्णिमा में नहाने के दौरान डूबने से 5 लड़कियों सहित 7 लोगो की मौत
गाने का म्यूजिक रवि बसरूर ने दिया है। फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और इसका सामना जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyamev Jayate 2) से होगा। अंतिम का ये गाना कमाल का है और इंटरनेट पर जमकर धूम मचा रहा है।
अगर आपने मिस कर दिया है तो यहां देख लीजिए
https://www.youtube.com/watch?v=oS2vQldeseE