पटना : बिहार दर्दनाक घटना सामने आई है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को राजधानी पटना समेत विभिन्न क्षेत्रों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा, गंडक सहित विभिन्न नदियों में डुबकी लगाई।
इसे भी पढ़े:Congress: किसानों की ऐतहासिक जीत…आज प्रदेश भर में मनायेगी किसान विजय दिवस
जिलों में स्नान करने के दौरान नदी में डूबने से 7 लोगों की मौत हो गई, जिसमें पांच लड़कियां बताई जा रही हैं। रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र में कुदरा नदी में शुक्रवार को स्नान करने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सबराबाद गांव की लडकियां नदी में स्नान करने गई थी। इसी दौरान एक लड़की गहरे पानी में उतर गई और डूबने लगी।