छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए कल शाम को थमेगा प्रचार, आज BJP के केंद्रीय नेताओं का तांता

Second Phase Campaign Time: छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा, जिसके तहत विधानसभा क्षेत्रों में कल यानी 15 नवंबर को शाम पांच बजे तक प्रचार थम जाएगा। ऐसे में BJP ने कमर कस ली है। असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा गरियाबंद दौरे पर रहेंगे, जहां वे बिंद्रानवागढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। हिमंत बिस्वा सरमा बीजेपी प्रत्याशी गोवर्धन मांझी के पक्ष में वोट मांगेंगे।वहीं केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी छत्तीगढ़ के दौरे पर रहेंगी। स्मृति सुबह 11:50 बजे सक्ती जिले में जनसभा को संबोधित करेंगी।

यह भी पढ़ें:- Mp Election 2023 : राहुल गांधी ने भोपाल में किया रोड शो, बोले-150 सीट चाहिए, एक भी कम नहीं

ईरानी दोपहर 12:55 बजे जैजैपुर के दशहरा मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगी। वहीं दोपहर 01:50 बजे लोरमी के कोटारी में जनसभा करेंगी। वहीं दोपहर 3 बजे कोटा के डीकेपी स्कूल मैदान में जनसभा के जरिए कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगी। साथ ही ‘पहुना संग गोठ’ कार्यक्रम के तहत फेसबुक लाइव पर अपने विचार रखेंगी। आप सभी उनके साथ अपने विचार भाजपा के ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट BJP4CGState पर कमेंट कर उनसे संवाद कर सकते हैं। कार्यक्रम शाम 6 बजे से शुरू होगा। (Second Phase Campaign Time)

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। वे सुबह 11 बजे रायपुर के एकात्म परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे बेलतरा के पोंसरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी छत्तीसगढ़ आएंगे। वे दोपहर 12:35 बजे बसना के गढ़फुलझर स्थित मां रामचंडी मंदिर पहुंचेंगे और पूजा अर्चना करेंगे। इसके साथ ही कई कार्यक्रमों में शामिल भी होंगे। इधर, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह झाखरपारा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। (Second Phase Campaign Time)

30 नवबंर तक एग्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध 

बता दें कि छत्तीसगढ़ समेत पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग ने 30 नवंबर तक किसी भी तरह के एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण को प्रतिबंधित किया है। आयोग द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के प्रावधानों के तहत आयोग द्वारा इस अवधि के दौरान एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रोक लगाई गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा आम निर्वाचन के दृष्टिगत 30 नवंबर की शाम साढ़े छह बजे तक की अवधि को एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर प्रतिबंधित अवधि के रूप में अधिसूचित किया है।  (Second Phase Campaign Time)

Back to top button