दिल्‍ली हादसे से छत्तीसगढ़ ने लिया सबक, सरकार ने सभी सार्वजनिक-शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के दिए निर्देश

Instructions For Security Audit :  छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में संचालित सभी कोचिंग सेंटर, स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल, हॉस्पिटल, मॉल, सिनेमा घर सहित अन्य सार्वजनिक और शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट (Instructions For Security Audit) कराने के निर्देश जारी किए हैं। यह कदम हाल ही में दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में हुई त्रासदी के बाद उठाया गया है .

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : डिप्टी सीएम शर्मा ने 25 दिव्यांगजनों को दी स्कूटी, कहा- सेवा से मिलती है आत्मीय खुशी

शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट
शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट

जहां बारिश का पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद पूरे देश में कोचिंग सेंटरों और अन्य सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। सरकार ने शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा ऑडिट समितियों के गठन के निर्देश दिए हैं, और यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि एक महीने के भीतर सुरक्षा ऑडिट की प्रक्रिया पूरी कर रिपोर्ट (Instructions For Security Audit) प्रस्तुत की जाए।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : आत्मानंद स्कूल में हेल्थ चेकअप के बहाने छात्राओं से छेड़छाड़, डॉक्टर पर लगे गंभीर आरोप

शहरी क्षेत्रों में सुरक्षा ऑडिट समितियों का गठन

नगर पालिक निगम के लिए सुरक्षा ऑडिट समिति
निकाय के भवन अधिकारी
निकाय के वरिष्ठ अभियंता
निकाय के राजस्व विभाग के प्रतिनिधि

नगर पालिका परिषद् और नगर पंचायत के लिए सुरक्षा ऑडिट समिति
मुख्य नगर पालिका अधिकारी
वरिष्ठ अभियंता
निकाय के राजस्व विभाग के प्रतिनिधि

Back to top button