Manish Sisodia Bail: सुप्रीम जमानत से 17 महीने बाद जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia Bail : दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया जेल से रिहा हो गए हैं. सिसोदिया करीब 17 महीने बाद जेल से बाहर आए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दिन में ही जमानत (Manish Sisodia Bail) दी थी. इसके बाद जमानत से जुड़ी कार्रवाई पूरी होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया है. दिल्ली आबकारी मामले में आरोपी सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी, 2023 में गिरफ्तार किया था. इसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ईडी ने 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े :- दिल्‍ली हादसे से छत्तीसगढ़ ने लिया सबक, सरकार ने सभी सार्वजनिक-शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के दिए निर्देश

जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। मनीष सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि संविधान की ताकत की वजह से जमानत मिली है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि निर्दोष लोगों को संविधान बचाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसी संविधान की ताकत की बदौलत अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। उन्होंने समर्थकों के बीच जबरदस्त तरीके से नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि जेल के तले टूटेंगे अरविंद केजरीवाल भी छूटेंगे।

आप नेता ने कहा कि सुबह जब से ये आदेश आया है, मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋणी महसूस कर रहा है। समझ नहीं आ रहा कि बाबा साहब का ये ऋण कैसे चुकाऊँगा।

संजय सिंह बोले- विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है सरकार
उन्होंने कहा कि शिक्षा क्रांति करने वाले जेल में डाल दिया गया. स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति करने वाले सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया. मैं सवाल करता था तो मुझे भी जेल में डाल दिया था. सरकार का इरादा जांच नहीं बल्कि विपक्ष की आवाज को दबाना था।

राज्यसभा सांसद ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि 17 महीने का हिसाब कौन देगा? दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से जमानत  (Manish Sisodia Bail) मिली थी तो बिना आदेश की कॉपी के ईडी ने जाकर रोक लगवा दी.सरकार को कम से कम अब इस तरह की राजनीति को बंद करने देनी चाहिए. आपके पास कोई सबूत नहीं है. जांच एजेंसियों को एक रुपया नहीं मिला है। 

Back to top button