Serial Killer Arrested : महिलाओं से ऐसी नफरत! सालभर में 9 को मार डाला, अब हुआ ‘साइको किलर’ गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

Serial Killer Arrested : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में महिलाओं की सिलसिलेवार हत्या करने वाले एक ‘साइको किलर’ (Serial Killer Arrested) को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने छह महिलाओं की हत्या करने के अपने गुनाह को भी कबूल लिया।

यह भी पढ़े :- दिल्‍ली हादसे से छत्तीसगढ़ ने लिया सबक, सरकार ने सभी सार्वजनिक-शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षा ऑडिट के दिए निर्देश

बरेली के पुलिस ने तीन दिन पहले ही तीन स्केच जारी किए थे और उससे मिलते-जुलते एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान कुलदीप (35) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना और पूर्व में तैयार किए गए स्केच और उपलब्ध वीडियो की सहायता से आरोपी को पहचान कर गिरफ्तार (Serial Killer Arrested) किया गया।

आर्य ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में छह घटनाओं को अंजाम देने की बात को कबूल लिया है। हत्यारे ने पुलिस को बताया कि पिता बाबूराम ने उसकी मां के जीवित रहते दूसरी महिला से शादी कर ली थी। बकौल कुलदीप- सौतेली मां के कहने पर पिता बाबूराम, मेरी सगी मां के साथ मारपीट करते थे। मुझे और मेरी बहनों को भी पीटते थे। पिता की इन्हीं जुल्म-ज्यादती और परेशानियों के चलते सगी मां और दोनों बहनों की मौत हो गई। शादी हुई थी पत्नी छोड़कर चली गई। जिसके बाद उसे महिलाओं से नफरत हो गई।

उन्होंने बताया कि जिले के मुख्यतः शाही एवं शीशगढ़ थाना क्षेत्र में वर्ष 2023 से 2024 में निरंतर सुनसान स्थानों पर अधेड़ उम्र की छह महिलाओं की गला घोटकर हत्या किए जाने की घटनाएं सामने आई थीं। अधिकारी ने बताया कि इन घटनाओं के संबंध में शाही एवं शीशगढ़ थानों में हत्या के मुकदमे दर्ज किए गये हैं।

हत्याओं का यह सिलसिला बीते साल 3 जुलाई को शुरू हुआ, जब शाही शीशगढ़ इलाके के एक खेत में 45 साल की एक महिला की लाश खेत में पड़ी बरामद हुई। एक एक करके नवंबर तक ऐसी घटनाओं की संख्या 8 तक पहुंच गई। पुलिस ने इस बीच कुछ संदिग्धों को गिरफ्तार भी किया लेकिन मर्डर का सिलसिला जारी रहा। ग्रामीणों में दहशत फैल गई। गांव में महिलाओं को घर से बाहर कदम रखने पर समूह में जाने को कहा जाने लगा।

Back to top button