श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह के चौथे दिन पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता, पं. हिमांशु कृष्ण के वचनों से सरोबार हुआ बसना

Shrimad Bhagwat Katha : श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन भक्ति के रंग में पूरी तरह सराबोर रहा। बसना कथाव्यास पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज के मुखारविंद से प्रहलाद चरित्र गजेन्द्र मोक्ष, वामन अवतार, राम कथा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का प्रसंग सुन उत्साह और उमंग से लबरेज श्रद्धालुओं ने मेरे बांके बिहारी अनमोल रसिया की गूंज के साथ झूमते-गाते नजर आए। कथाव्यास पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज एवं मुख्य यजमान डॉ. सम्पत सरोज अग्रवाल, उप यजमान सुमित सोनिया अग्रवाल, किशन सृष्टि अग्रवाल सहित सभी उप यजमान उपस्थित श्रद्धालुओं ने श्रीमद् भागवत महापुराण की मंगल आरती कर भागवत कथा का शुभारंभ किया गया।

यह भी पढ़ें : एक के बाद एक ब्लास्ट से दहला जम्मू का नरवाल इलाका, 7 लोग घायल, हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

इस दौरान पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज ने कहां की ताजिया कथा ध्यान से सुनो क्योंकि यहां आज स्वयं श्रीकृष्ण जी विराजमान है। भजन आप मोबाइल से भी सुन सकते हैं पर वह कथा का रसपान सिर्फ और सिर्फ यहां सुनकर ही मुक्त प्राप्त किया जा सकता है। जब आप यहां से सुनकर जीवन में बदलाव लाएंगे तो मुझे खुशी होगी। यह श्रीमद् भागवत कथा गंगा है, यहां डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य बनाइए। क्योंकि आप को भाग्यशाली हैं जहां श्रीमद्भागवत होती है, वहां स्वयं भगवान का वास होता है।

Shrimad Bhagwat Katha

शक्ति का धर्म से कोई लेना देना नहीं होता लेकिन हर शक्तिशाली व्यक्ति धर्म रक्षा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। जिसके जीवन में मार्ग दिखाने वाला नहीं होता तो उसकी जिंदगी में हमेशा अंधकार होता है। मार्ग दिखाने वाला बड़ा हो, वैसे इंसान को अपना गुरु मार्गदर्शक बनाकर रखो, क्योंकि आप से ज्यादा दुनिया देखा है राक्षस व देवता का भाव होता है वहां वहा उसका प्रभाव होता है। राक्षसी भाव से और निजी स्वार्थ की पूर्ति की जाती है। जहां देवत्व का भाव से सभी के सुख समृद्धि खुशहाली के लिए निस्वार्थ होकर सेवा होती है।

Shrimad Bhagwat Katha : नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…

आज श्रीमद्भागवत ज्ञानयज्ञ के चौथे दिवस पर योगयोगेश्वर चौसठ कलाओं के स्वामी भुवन मोहन कन्हैया के जन्मोत्सव की कथा का श्रवण करते हुए नंदोत्सव का सभी उपस्थित जनों ने आनंद लिया। नगर का वाता वरण आज ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे बसना ने अपने आप में नंदगाँव का स्वरूप ले लिया हो।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सम्पत अग्रवाल ने भाजपा के दिग्गज नेताओ व नीलांचल सेवा समिति के सेक्टर प्रभारीयों का सम्मान किया

श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन प्रेम शंकर सिदार प्रांत प्रचारक, घनश्याम सोनी, ठाकुर राम यादव विभाग प्रचारक विभाग राजिम, नंदकुमार साहू जिला कार्यवाहक, राज कुमार चंद्रा धर्म जागरण विभाग, डॉक्टर ओम प्रकाश शर्मा धर्म जागरण, शंकर अग्रवाल प्रदेश प्रभारी, कविता अग्रवाल आर्थिक व्यवसायिक प्रकोष्ठ भाजपा, सुभा साहू जिला महिला मोर्चा, मीना वर्मा, अलका चंद्राकर, डाली डिंपल ध्रुव, पुष्पलता चौहान, मधु यादव, लक्ष्मी साहू, सीता तोडेकर, महेंद्र साहू अध्यक्ष साहू परीक्षेत्र समाज साकरा, उपेंद्र साहू सलाहकार तहसील साहू समाज बसना परीक्षेत्र, परीक्षित साहू सलाहकार तहसील साहू संघ बसना।

यह भी पढ़ें : भारत में लांच हुई BMW की शानदार फीचर्स और डिजाइन वाली कार, जानिए इसकी कीमत

अशोक जोशी, सूर्य नारायण अग्रवाल, हीरा राम साहू अध्यक्ष साहू तेली समाज पिथोरा क्षेत्र, सुलोचना देवता, कुमुदिनी भोई अध्यक्ष कोलता समाज महिला प्रकोष्ठ रायपुर संभाग, त्रिवेणी बढ़ाई उपाध्यक्ष कोलता समाज रायपुर संभाग, लच्छीराम बंजारा बंजारा समाज प्रमुख, त्रिलोचन प्रधान संभागीय पदाधिकारी सलाहकार, रमेश सिन्हा जिला उपाध्यक्ष कलार समाज महासमुन्द के साथ नीलांचल सेवा समिति के 18 सेक्टर प्रभारियों का सम्मान किया गया। जिसमें विक्की सलूजा, बालमुकुंद साहू, सतीश प्रधान, कन्हैया प्रधान, चमन सेन, सोनू छाबड़ा, किरण पटेल, संतोष मांझी आदि ने पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक एवं नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक डॉ. सम्पत अग्रवाल के द्वारा पं. हिमांशु कृष्ण भारद्वाज के हाथों भाजपा के दिग्गज नेता व सेक्टर प्रभारियों का श्रीराधे कृष्ण की माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Shrimad Bhagwat Katha

श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिन यजमान के रूप में रहें उपस्थित

श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के चौथे दिन मुख्य यजमान डॉ. सम्पत सरोज अग्रवाल, उप यजमान सुमित सोनिया अग्रवाल, अमित रिंकी अग्रवाल, किशन सृष्टि अग्रवाल, मुरारीलाल राजकुमारी अग्रवाल, दयाराम रामकली अग्रवाल, जयंतीलाल चन्द्रकला अग्रवाल, राहूल प्रगति अग्रवाल, विजय रश्मी अग्रवाल, सुशील नेहा अग्रवाल, सुनील दुर्गा अग्रवाल, ज्योति ममता अग्रवाल, निर्मल वीना दास, विकास अंशु वाधवा, देवचरण माला अग्रवाल, अशोक रीना अग्रवाल। (Mahasamund News)

शंकर सुमन अग्रवाल, नन्दकिशोर लक्ष्मी अग्रवाल, मुकेश नीलिमा प्रधान, बृजेश सोनीदेवी यादव, कमलध्वज जमुना पटेल, मुकेश सुमन दुबे, रामरतन अंजना अग्रवाल, नरेश रेखा अग्रवाल, श्याम सुन्दर मीना अग्रवाल, कीर्तिलाल किरण फूलमोती पटेल, ओमप्रकाश किरण अग्रवाल, शैलेश सगुन अग्रवाल, गजानन अरुणा अग्रवाल, बिष्णु लक्ष्मी अग्रवाल, राजकुमार गीता अग्रवाल, विकास भारती अग्रवाल, श्याम कांता अग्रवाल, रघुवीर उमा अग्रवाल उपस्थित रहें। (Shrimad Bhagwat Katha)

Related Articles

Back to top button