Trending

Electric Vehicle : हीरो ने लांच की अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत और फीचर्स

Electric Vehicle : देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Vehicle) की डिमांड के बीच शुक्रवार को हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपना पहला ई-स्कूटर Vida V1 लॉन्च कर दिया है। इसके तहत स्कूटर के दो मॉडल लॉन्च किए गए हैं। इनमें Vida V1 Plus और Vida V1 Pro ई स्कूटर शामिल हैं।

10 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग

यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने पर 165 किमी तक की रेंज ऑफर करते हैं। साथ ही टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है। शानदार लुक्स और लेटेस्ट फीचर्स से भरपूर Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.45 लाख रुपये है। इस स्कूटर को आप 10 अक्टूबर से बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको 2,499 रुपये की टोकन राशि देनी होगी। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 3.2 सेकेंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकता है।

यह भी पढ़ें : यवतमाल से मुंबई जा रही बस में लगी भीषण आग, एक बच्चे समेत 11 लोग जिंदा जले

लॉन्चिंग पर ये बोले पवन मुंजाल

बिजनेस टुडे के मुताबिक, हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ई-स्कूटर VIDA V1 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें पहला VIDA V1 PRO और दूसरा VIDA V1 PLUS है। लॉन्चिंग के इस मौके पर Hero Motorcorp के एमडी और सीईओ पवन मुंजाल ने कहा, ‘यह एक वादा और प्रतिबद्धता है। जिसे हमने इस साल मार्च में पूरी दुनिया से किया था।’

विडा इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमतें

– विडा वी 1 प्लास (Vida V1 Plus)- 1.45 लाख रुपये
– ई-स्कूटर विडा वी 1 प्रो (Vida V1 Pro)- 1.56 लाख रुपये

फिलहाल इन तीन शहरों में उपलब्ध

हीरो मोटोकॉर्प के Vida ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे पहले दिल्ली, जयपुर और बेंगलुरू में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। उसके बाद ये स्कूटर धीरे-धीरे दूसरे शहरों में बिकना शुरू होंगे। यदि आप नया स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस स्कूटर को बुक कर सकते हैं। कंपनी जल्द इस स्कूटर की डिलीवरी शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें : Cheap Smartphones: 8000 रुपए से भी कम कीमत पर मिलेंगे ये स्मार्टफोन, जानें फीचर्स

हीरो विडा वी 1 स्पेसिफिकेशन

हीरो मोटोकॉर्प के विडा ब्रांड का इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 इंच टसस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, SOS अलर्टस टू-वे थ्रॉटल सहित अन्य फीचर्स है। Vida V1 सीरीज के दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटर फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। इस स्कूटर की रनिंग कॉस्ट काफी कम है।

Related Articles

Back to top button