SP ने दिखाई इंसानियत, रेलवे ट्रैक पर तड़पते युवक को अपनी गाड़ी से पंहुचाया हॉस्पिटल, लेकिन नहीं बच पायी जान

कोरबा : जिले से हादसे की खबर सामने आ रही है। यहाँ सुनालिया रेलवे क्रॉसिंग पर बंद गेट से निकलने की कोशिश कर रहा एक दुग्ध व्यवसायी ट्रेन की चपेट में आ गया, और गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पड़ा रहा, जिसे तड़पता देख गेट पर मौजूद लोग सकते में आ गए।

इसे भी पढ़े:गुड़ाखू मिश्रण टंकी में गिरने से तीन मजदूरों की मौत

वहीं घटनास्थल पर कोरबा जिला एसपी भोजराम पटेल भी गेट खुलने का इंतजार कर रहे थे। एसपी ने तत्काल घायल को अपनी सरकारी गाड़ी से रानी धनराज कुंवर हॉस्पिटल भेजा। जहां डाक्टरों ने गंभीर चोट की वजह से घायल की जान बचाने कोरबा हॉस्पिटल ले जाने को कहा। फिर एसपी ने घायल को तत्काल कोरबा हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन गंभीर चोट की वजह से घायल की जान नहीं बच सकी।

इसे भी पढ़े:अतिथि व्याख्याता संघ ने सप्रे शाला परिसर में गिरफ्तार हो मनाई काली दिवाली

मृतक गोकुल नगर निवासी था और उसका नाम सेंटू शर्मा बताया जा रहा है। कोरबा एसपी भोजराम पटेल की इस मानवीय मदद की नगर में जोरदार चर्चा।

Back to top button