CG सड़क हादसा: बस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 गंभीर रूप से घायल, 25 यात्री थे सवार

कोरिया : छत्तीसगढ़ के कोरिया जिला में शुक्रवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है बाकी यात्रियों को मामूली चोट आई है. जानकारी के मुताबिक बस में कुल 25 यात्री सवार थे. हादसे में घायल हुए यात्रियों को जिला अस्पताल उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़े:SP ने दिखाई इंसानियत, रेलवे ट्रैक पर तड़पते युवक को अपनी गाड़ी से पंहुचाया हॉस्पिटल, लेकिन नहीं बच पायी जान

यह घटना कोरिया जिले के चरचा थाना क्षेत्र के पास हुई. इस हादसे में घायल लोगों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया.बता दें कि सोनहत से बैकुठपुर जा रही जायसवाल बस अनियंत्रित होकर घाट के पास पलट गई, जिसमें लगभग 25 यात्री सवार थे.

जो सोनहत से बैकुठपुर की ओर जा रहे थे उन्हें क्या मालूम था कि वे जिस बस में सफर कर रहे थे वह आगे जा के अनियंत्रित होकर पलट जायेगी। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चरचा थाना पुलिस और 108 एम्बुलेंस पहुंची। जहां गंभीर रूप से घायल लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल बैकुठपुर भेज गया.

Back to top button
error: Content is protected !!