रायपुर : राजधानी रायपुर स्थित शर्मा गुड़ाखू फैक्ट्री में अचानक हादसा हो गया था. इस दुर्घटना में तीन श्रमिकों की मौत हो गई थी. अब फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया है.
इसके साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी भी कंपनी देगी. गुड़ाखू फैक्ट्री में साफ-सफाई के दौरान हादसा हुआ था.
इसे भी पढ़े:CG सड़क हादसा: बस अनियंत्रित होकर पलटी, 3 गंभीर रूप से घायल, 25 यात्री थे सवार
मृतकों में पुरषोत्तम साहू, नेतराम साहू और संतोष उइके का नाम शामिल है. मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने का कंपनी ने ऐलान किया है.