अगले साल ब्राजील करेगा G20 समिट का आयोजन, PM मोदी ने सौंपी अध्यक्षता

Next G20 in Brazil: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में G20 समिट के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने G20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को सौंप दी। इसके साथ ही PM ने समिट के समापन का ऐलान किया। ब्राजील अगले साल होने वाली G20 समिट का आयोजन करेगा। PM मोदी ने संस्कृत भाषा में कहा कि स्वस्ति अस्तु विश्वस्य! यानी संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो। समिट के आखिरी सेशन के बाद PM मोदी ने कहा कि दुनिया बदल रही है। इसके साथ दुनिया के संस्थानों को भी बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि UNSC में अभी तक उतने ही सदस्य हैं, जितने इसकी स्थापना के वक्त थे। स्थायी देशों की संख्या बढ़नी चाहिए।

यह भी पढ़ें:- विधायक अजय चंद्राकर ने किया विधानसभा स्तर के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

वहीं ब्राजील के राष्ट्रपति ने कहा कि गरीब देशों की कर्ज की समस्या पर ध्यान देना होगा। दुनिया को भुखमरी खत्म करने की कोशिश बढ़ानी होगी। अध्यक्षता मिलने के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने कहा कि आज महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते वक्त मैं काफी भावुक हो गया था। सब जानते हैं कि मेरे राजनीतिक जीवन में महात्मा गांधी का कितना महत्व है। उन्होंने कहा कि ब्राजील की प्रेसिडेंसी की 3 प्राथमिकताएं होंगी। पहला सामाजिक न्याय और भुखमरी के खिलाफ लड़ाई, दूसरा सस्टेनेबल डेवलपमेंट और तीसरा दुनिया के संस्थानों में बदलाव है। (Next G20 in Brazil)

ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा को अध्यक्षता सौंपते वक्त PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि दो दिनों में आप सभी ने कई बातें यहां रखी हैं, सुझाव दिए हैं, बहुत सारे प्रस्ताव रखे हैं। हमारी ये जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनको भी एक बार फिर देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G-20 समिट का एक वर्चुअल सेशन और रखें। उस सेशन में हम इस समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। (Next G20 in Brazil)

इधर, G20 समिट खत्म होने के बाद यूक्रेन में सीजफायर के मुद्दे पर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि हमें नेगोसिएशन से कोई दिक्कत नहीं है। जमीनी हकीकत को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है। इससे पहले तीसरे सेशन के दौरान घोषणा पत्र पर औपचारिक मुहर लगाई गई। शिखर सम्मेलन शुरू होने से ठीक पहले ब्राजील और इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने PM मोदी को पौधे भेंट किए। तुर्किये के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि किसी भी इनिशिएटिव से अगर रूस को दूर रखा जाएगा  तो वो फेल होकर रहेगा। ब्लैक सी से जुड़े मुद्दे पर हर तनाव को दूर रखना जरूरी है। साउथ कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक यिओल ने कहा है कि वो यूक्रेन को 2 बिलियन डॉलर की मदद देंगे। वहीं रूस और अमेरिका ने भारत की G20 अध्यक्षता की तारीफ की है। (Next G20 in Brazil)

Related Articles

Back to top button