Trending

देश की जनता ‘चीन के शुभचिंतकों’ को चुनाव में देगी जवाब : Nityanand Rai

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने नेपाल के कथित एक नाइट क्लब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो को लेकर बुधवार को कहा कि देश की जनता ‘‘चीन के शुभचिंतकों’’ को चुनाव में जवाब देगी। राय ने बुधवार को नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले का दौरा किया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में राहुल गांधी की नेपाल यात्रा के दौरान कथित रूप से चीनी राजदूत के साथ मुलाकात पर सवाल उठाया।

राय ने कहा, ‘हम लोग (भाजपा) कह रहे हैं शिक्षा युक्त छत्तीसगढ़, विकासयुक्त छत्तीसगढ़, भय मुक्त छत्तीसगढ़ और जनता कह रही है कांग्रेस मुक्त छत्तीसगढ़।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ पूरे देश में देखिए कांग्रेस कहां चली गई है। और क्यों नहीं छत्तीसगढ़ और देश की जनता यह (कांग्रेस मुक्त) चाहेगी, जिसके नेता चीन के राजदूत के साथ बैठक कर रहे हो, क्या इस देश की जनता चाहेगी कि चीन के शुभचिंतक और उनके साथ बैठक करने वाले लोग किसी राज्य या देश में सत्ता में रहे।’

केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर चीनियों के सुर में सुर मिलाकर बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘छत्तीसगढ़ की जनता समझ रही है कि कांग्रेस के नेता चीनियों के सुर में सुर मिलाकर बोलते हैं। एक बार नहीं कई बार ऐसा देखने को आया है कि वह चीन के राजदूतों से, तो कभी किसी से बैठक करते नजर आते हैं। यहां की जनता इसे समझती है और इसका जवाब चुनाव में देगी।’’

गौरतलब है कि मंगलवार को राहुल गांधी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। भाजपा ने तब आरोप लगाया था कि वह एक “नाइट क्लब” में थे। वहीं, कांग्रेस ने प्रतिक्रिया व्यक्त की थी कि गांधी एक पत्रकार मित्र की शादी में शामिल होने के लिए नेपाल में थे और यह “अपराध नहीं” है। इस दौरान कुछ लोगों ने दावा किया था कि नेपाल में गांधी के बगल में बैठी महिला चीनी राजदूत होउ यांकी हैं। राय ने संवाददाता सम्मेलन में राज्य में नक्सलवाद के खतरे से संबंधित सवाल के जवाब में कहा कि केंद्र सरकार की नीति नक्सलवाद को समाप्त करने की है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा, ‘मोदी जी की सरकार की नीति है कि हम नक्सलवाद को समाप्त करेंगे। इसके लिए ठोस नीति भी बनी है। जीवन के लिए जरूरी चीजों का अभाव नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में रहा है। प्रयास किया जा रहा है कि कैसे इस अभाव को दूर किया जाए।’

उन्होंने अनुरोध किया कि नक्सली हिंसा छोड़ें और मुख्यधारा से जुड़ें। उन्होंने कहा ‘हम आह्वान करना चाहेंगे तथा अनुरोध करना चाहेंगे कि जो नक्सलवाद की नीति को अपनाएं हुए हैं वे हिंसा छोड़ मूलधारा में आए।’’ राय ने कहा, ‘‘ जो नक्सलवाद को छोड़कर आना चाहते हैं उनके विकास के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों के पास योजनाएं है।’’

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की कल्पना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 130 करोड़ भारतीयों के जीवन में खुशियां लाने और गरीबी को खत्म करने की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा, ” जिस प्रकार से धरती को तृप्त करने के लिए भगीरथ ने गंगा मैया को शंकर की जटा से धरती पर ले आया था।’

संवाददाता सम्मेलन में राय ने कहा कि पहले सरकार धन उपार्जन करने के लिए महंगाई ला देती थी और भ्रष्टाचार के कारण महंगाई बढ़ जाती थी, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय कारणों से महंगाई बढ़ती है। केंद्रीय मंत्री ने इस दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की ‘गौठान योजना’ की तारीफ की लेकिन इसकी सफलता पर आशंका जतायी।

उन्होंने कहा ‘गौठान देखकर आया हूं। यह अच्छी योजना है। लेकिन इसकी कामयाबी कितनी है, मैं कह नहीं सकता। राज्य सरकार की जो नीति है और मुख्यमंत्री जी का जो रवैया है उस पर मुझे शक हो रहा है कि यह दिखावे का उदाहरण न बन जाए और इसका लाभ जनता को न मिले।’’

इसे भी पढ़ें- Good morning Balodabazar : बेहतर स्वास्थ्य के लिए 7 मई को होगा गुड मॉर्निग बलौदाबाजार कार्यक्रम का शुभारंभ

Related Articles

Back to top button