होली से पहले आम आदमी को लगा झटका, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी, जानें कितना बढ़ा रेट

LPG Cylinder : होली से पहले और चुनावों के तुरंत बाद आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है और आपको घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपये महंगा मिलेगा। दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर आज से 1103 रुपये प्रति सिलेंडर के दाम पर मिलेगा। इसका पिछला दाम 1053 रुपये प्रति सिलेंडर था।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हो रहा बजट सत्र, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 6 मार्च को पेश करेंगे बजट

LPG Cylinder : पहले भी बढ़ चुके हैं दाम

राजधानी द‍िल्‍ली में 14.2 क‍िलो वाले घरेलू एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गई है। अभी तक यह स‍िलेंडर 1053 रुपये में म‍िलता था। नई कीमतें 1 मार्च से प्रभावी हो गई हैं। इससे पहले तेल कंपन‍ियों की तरफ से 6 जुलाई, 2022 को कीमत में इजाफा क‍िया गया था। उस समय भी कंपन‍ियों ने स‍िलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी और यह बढ़कर 1053 रुपये का हो गया था।

कमर्शियल सिलेंडर भी हुआ महंगा

कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ है और इसके दाम में 350 रुपये की भारीभरकम बढ़ोतरी कर दी गई है। 350.50 रुपये महंगा होने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2119.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर आ गए हैं।

LPG Cylinder : इतने रुपये था कल तक रेट

प‍िछले कई महीनों से कमर्श‍ियल एलपीजी स‍िलेंडर की कीमत में ग‍िरावट देखी जा रही थी। लेक‍िन इस बाद तेल कंपन‍ियों ने 19 क‍िलो वाले व्‍यावसाय‍िक LPG गैस स‍िलेंडर की कीमत में जबरदस्‍त इजाफा क‍िया है। इस बार कंपन‍ियों ने कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के साथ ही गैस स‍िलेंडर की कीमत बढ़कर 2119.50 रुपये पर पहुंच गई है। इससे पहले यह स‍िलेंडर 1769 रुपये में म‍िलता था। 1 जनवरी को इस स‍िलेंडर की कीमत में 25 रुपये की तेजी आई थी।

यह भी पढ़ें : Jio के इस रिचार्ज पर मिल रहा कमाल का ऑफर, इसमें मिलेगा इतना GB डाटा और बहुत कुछ, ऐसे लें बेनेफिट्स

जानें चार महानगरों में एलपीजी के नए दाम

  • दिल्ली में एलपीजी के दाम 1053 रुपये से बढ़कर 1103 रुपये हो गए हैं।
  • मुंबई में एलपीजी के दाम 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर हो गए हैं।
  • कोलकाता में एलपीजी के दाम 1079 रुपये से बढ़कर 1129 रुपये हो गए हैं।
  • चेन्नई में एलपीजी के दाम 1068.50 रुपये से बढ़कर 118.50 रुपये हो गए हैं।

Related Articles

Back to top button