सुबह-सुबह नए एसपी का एक्शन: 40 से ज्यादा कबाड़ियो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई…

भिलाई : दुर्ग जिले में पुलिस ने रविवार सुबह जम्बो टीम बनाकर जिले भर के 40 कबाड़ियों  (Raids at junkyards) के यहां एक साथ छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी कबाड़ियों के यार्ड से बड़े पैमाने पर चोरी का लोहा जब्त किया गया।

यह भी पढ़े :- स्कूल टीचर ने साथी महिला से दुष्कर्म किया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

किसी कबड़ी के यहां भिलाई स्टील प्लांट का सरिया और लोहा मिलता तो जिले के सबसे बड़े कबाड़ी ललित कबड़ी (Raids at junkyards) के यहां चोरी के ट्रक, कार, साइकिल और बाइक के कटे हुए पार्ट्स और एल्युमिनियम बड़े पैमाने पर मिला। दुर्ग के नए एसपी डॉ. शलभ सिन्हा के निर्देश पर ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई थी। एसपी ने ये छापेमारी पूरी प्लानिंग के तहत की। उन्होंने पहले जिले भर के कबाड़ियों की लिस्ट मंगाई।

यह भी पढ़े :- महंगाई का एक और झटका! राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाया वैट, जानें नई कीमत

उसके बाद सभी के थाना क्षेत्र के अनुसार उनके यहां एक साथ छापेमारी के लिए एएसपी संजय ध्रुव के निर्देश पर 40 अलग-अलग टीमें तैयार की। किसी भी टीम को ये नहीं बताया गया कि उन्हें कहां छापेमारी करना है।सभी को रविवार तड़के पुलिस कंट्रोल रूम बुलाया गया। इसके बाद सभी 40 कबाड़ियों के नाम की पर्ची को एक बॉक्स में डाला गया। इसके बाद थाना प्रभारी के नाम से चिट को निकाला गया। जिस भी थाना प्रभारी के नाम जिस कबाड़ी के नाम की पर्ची निकली उसे वहां के लिए रवाना किया गया। (Raids at junkyards)

यह भी पढ़े :- Patwari Strike : पटवारियों के खिलाफ सरकार हुई सख्‍त, हो सकती है गिरफ्तारी

Related Articles

Back to top button