28 फरवरी को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, 59 पदों पर की जाएगी भर्ती

Raipur Employment: रायपुर जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 28 फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित है। जिला रोजगार विभाग के उपसंचालक ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से विश्वभारती ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड और बजाज फायनेंस रायपुर द्वारा सेल्स एक्सीक्यूटीव टेलीकॉलर, इंश्योरेंस एक्सीक्यूटीव HRE, सर्विस एडवायजर और सेल्स ऑफिसर (बजाज फायनेंस डिजिटल पार्टनर) के 59 पदों पर न्यूनतम 12वीं, किसी भी संकाय में स्नातक और BE मैकेनिकल उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती 8 से 14 हजार रुपए प्रतिमाह दर पर की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल शुरू, स्कूली खिलाड़ियों को दिया जा रहा प्रशिक्षण

उन्होंने यह भी बताया कि प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होने योग्य और इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि समेत स्थल पर अपने साथ शैक्षणिक/ तकनीकी योग्यता / अनुभव प्रमाण-पत्र और बॉयोडाटा के साथ उपस्थित हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क किया जा सकता है। छत्तीसगढ़ राज्य वन विभाग के अंतर्गत विभिन्न वनमंडलों में खिलाड़ी कोटे के अंतर्गत वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से नियुक्ति राष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से किया जाना है। इच्छुक उम्मीदवारों से 05 मार्च 2023 शाम 05.00 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। (Raipur Employment)

आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में वनमण्डलाधिकारी और नोडल अधिकारी रायपुर वनमंडल, रायपुर के पते पर पंजीकृत डाक (पावती सहित), स्पीड पोस्ट से ही भेजे जा सकते हैं। रिक्त पद पर निर्धारित अर्हता और अन्य संबंधित जानकारी वन विभाग की वेबसाइट www.cgforest.comसे डाउनलोड किया जा सकता है। कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में जिले के युवाओं को सक्षम बनाने, रोजगार और स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष प्रयास किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार से जोड़ने के लिए रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई। जिले में उपलब्ध संसाधनों और रोजगार की संभावनाओं को देखते हुए सभी विकास खंडों से चयनित युवाओं को विभिन्न कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाकर उन्हें निजी कंपनियों में नौकरी उपलब्ध कराया जा रहा है। (Raipur Employment)

कौशल उन्नयन का प्रशिक्षण के बाद युवाओं को रोजगार मिल रहा है। कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने आज जिले के 23 युवाओं को विभिन्न निजी कंपनियों में नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सिक्योरिटी गार्ड के 19 युवाओं जिसमें कांकेर पंडरीपानी के शुभम राना, ग्राम बादल के अश्वन कुमार उसेण्डी, ग्राम नारा के तरून कुमार जैन, ग्राम तरान्दुल के सियाराम कोर्राम, ग्राम मासबरस के लोकेश कुमार, ग्राम हाटकोंगेरा के नुपेश कुमार, ग्राम नारा के भागवत प्रसाद, ग्राम मांडरादरहा के संजू कुमार, हरनपुरी के विनोद कुमार, बेवरती की ममता नेताम, ग्राम मरदेल की कुमारी रजनतीन, भीरावाही के सतीश कुमार मौजूद थे। (Raipur Employment)

ग्राम मुरूमतरा के चंद्रभान, ग्राम डुड़ुमबहारा के भारत मरकाम, ग्राम मारवाड़ी के निलेश कुमार शोरी, ग्राम साल्हेभाट के निरंजन भास्कर, ग्राम पिडचोड़ के नेमचंद गावड़े, रतेसरा के वीरेन्द्र कुमार, गोतपुर के दौलत नेताम का सिक्योरिटी गार्ड और इलेक्ट्रिशियन के 04 युवाओं नरहरपुर विकासखंड के ग्राम मुसुरपुट्टा के सतीश मरकाम, भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम कुएपानी के तामेश्वर, ग्राम कठोली के सामूराम और कांकेर के ग्राम आमाझोला के सुरेश कुमार तेता का इलेक्ट्रिशियन में नौकरी का नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल और डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर समेत लाइवलीहुड कॉलेज गोविंदपुर के प्राचार्य सुनील नेताम और चयनित युवा मौजूद थे। (Raipur Employment)

Related Articles

Back to top button