आज अयोध्या भेजा जाएगा छत्तीसगढ़ से 300 टन चावल, CM साय दिखाएंगे हरी झंडी

Chhattisgarh Rice Gift Ayodhya: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में तैयारियां जारी है। छत्तीसगढ़ में भी इस दिन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है। बता दें कि भगवान राम को छत्तीसगढ़ के चावल का भोग लगाया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रदेश से लगभग 300 टन चावल को अयोध्या भेजा जाएगा। ये अब तक कि सबसे बड़ी चावल की खेप है, जो अयोध्या पहुंचेगी। इस चावल को छत्तीसगढ़ के कई जिलों से एकत्रित करके अयोध्या भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज (30 दिसंबर) चावल से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या के लिए रवाना करेंगे।

यह भी पढ़ें:- Ram Mandir : प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गर्भगृह में मौजूद रहेंगे ये 5 लोग, सबसे पहले करेंगे रामलला के दर्शन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर के VIP रोड स्थित राम मंदिर में रामलला के लिए चावल अर्पण कार्यक्रम के अलावा कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय सुबह 11.15 बजे जशपुर से पुलिस ग्राउंड हेलीपेड रायपुर वापस लौटेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.15 बजे से VIP रोड स्थित राम मंदिर में आयोजित रामलला के लिए चावल अर्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.35 बजे से होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन रायपुर द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शामिल होने के बाद राज्य अतिथि गृह पहुना आएंगे। मुख्यमंत्री यहां से दोपहर 2.15 बजे सरस्वती शिक्षा संस्थान सरस्वती विहार रोहणीपुरम जाएंगे और वहां मेधावी छात्र अलंकरण समारोह में शामिल होने के बाद दोपहर 3.45 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना लौट आएंगे। (Chhattisgarh Rice Gift Ayodhya)

अयोध्या में भगवान राम की प्राण-प्रतिष्ठा की रूपरेखा तय हो चुकी है। मुख्य प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा, लेकिन पूजा-अनुष्ठान जैसे कार्यक्रम 15 जनवरी से ही शुरू हो जाएंगे। जानकारी के मुताबिक भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी को दोपहर 12:15 से 12:45 बजे के बीच होगा। प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान राम मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ पांच लोग ही मौजूद रहेंगे, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्य यजमान होंगे। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान गर्भ गृह में PM मोदी के अलावा संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास रहेंगे। (Chhattisgarh Rice Gift Ayodhya)

Related Articles

Back to top button