ठंड के बीच छत्तीसगढ़ में बरस सकते हैं बदरा, 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच बारिश की संभावना

Chhattisgarh Rain Alert: देश में बढ़ती ठंड के बीच कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु और केरल में 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक हल्की बारिश हो सकती है। वहीं देश के उत्तरी राज्यों यानी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में अगले दो दिन तक घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। IMD के मुताबिक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 30 और 31 दिसंबर को हल्की बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तरप्रदेश में घनी धुंध की वजह से सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें:- रायपुर में एक ही परिवार के 3 लोगों के शव मिलने से सनसनी, एक ही फंदे से लटकते मिले पति-पत्नी और बेटी

वहीं मौसम विभाग ने लोगों को सड़क पर किसी भी साधन से यात्रा करते वक्त फॉग लाइट इस्तेमाल करने की सलाह दी है। घनी धुंध की वजह से पिछले तीन दिनों में दिल्ली एयरपोर्ट से करीब 60 फ्लाइट्स को दूसरे शहरों के एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया है। 25 दिसंबर रात 12 बजे से 28 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक 58 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया जा चुका है। कोहरे के चलते घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर लगभग 134 फ्लाइट प्रभावित हुई है। दिल्ली से 35 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के टेकऑफ और 28 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट की लैंडिंग में देरी हुई। वहीं 43 घरेलू फ्लाइट्स के टेकऑफ और 28 घरेलू फ्लाइट्स की लैंडिंग में देरी हुई। (Chhattisgarh Rain Alert)

कोहरे से रेल यात्रा भी प्रभावित

बता दें कि घने कोहरे की वजह से ही गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट से जयपुर डायवर्ट किया गया। गुरुवार को कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी ने नागपुर में मेगा रैली का आयोजन किया था। राहुल इसी रैली में शामिल होकर दिल्ली लौट रहे थे। कोहरे के चलते विजिबिलिटी घटने से रेलवे सर्विस भी प्रभावित हुई हैं। गुरुवार को दिल्ली की तरफ आने वाली 22 ट्रेनें अपने तय समय से लेट चली हैं। दिल्ली से वाराणसी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन 15 घंटे की ज्यादा की देरी चल रही थी। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी इलाकों में 4 जनवरी को पहली शीतलहर आने का अनुमान है। इसके बाद यहां के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है। अगले पांच दिनों के लिए दिल्ली का न्यूनतम तापमान सात से आठ डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इससे ठंड और बढ़ेगी। (Chhattisgarh Rain Alert)

Related Articles

Back to top button