price of bars : लगातार बढ़ रहा सरिया का दाम, सीमेंट की कीमतों में भी उतार-चढाव जारी

price of bars : सरिया की कीमतों में बीते चार महीनों में ही बेतहाशा वृद्धि हुई है। और यह वृद्धि लगातार जारी है। 15 नवंबर से लेकर अब तक की स्थिति में देखा जाए तो सरिया 24 हजार रुपये प्रति टन महंगा हो गया है। कारोबारियों की माने तो आने वाले एक से सवा माह तक कीमतों में कमी आने की संभावना नहीं है। हालांकि बीच-बीच में कीमतों में थोड़ी गिरावट भी आ रही है, लेकिन उसके बाद फिर से दाम बढ़ जाते हैं।

लोहा कारोबारियों का कहना है कि सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे सबसे मुख्य कारण कोयला है। बीते दो महीनों से कोयले की अनुपलब्धता बनी हुई है। कोयले की कीमत अभी 20 से 22 हजार रुपये प्रति टन पहुंच गई है।

सरिया की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से बीते छह महीनों में इसकी मांग में 40 फीसद से अधिक की गिरावट आ गई है। कारोबारियों का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से अभी बहुत से प्रोजेक्टों की रफ्तार थम गई है। साथ ही बहुत से घरों का निर्माण कार्य भी रुक गया है। लोग कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे हैं।

सीमेंट के भी बढ़ रहे दाम

सरिया के साथ ही सीमेंट की कीमतों में भी पिछले साल त्योहारी सीजन से लेकर अब तक जबरदस्त उतार-चढ़ाव बना हुआ है।

इसे भी पढ़ें- Recruitment in liquor Shop : छत्तीसगढ़ में सरकारी शराब की दुकान में निकली भर्ती, 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Related Articles

Back to top button