Trending

Importance of Number Six: जन्म दिनांक से जानिए अंक की विशेषता, पढ़ें अंक 6 का क्या हैं महत्व

Importance of Number Six: Importance of Number Five: पहले हम यह जान लेते हैं कि अंको की उत्पत्ति कैसे हुई। वर्तमान के अंक ज्योतिष में जिस विवेचन या विधा को देख रहे हैं, वह कैसे आया था, मुलत: संख्या के गणित का ही विशेष प्रकार का फलित है। किंतु संख्या शब्द ज्योतिष के परिप्रेक्ष्य को प्रकट नहीं कर पाता, इसलिए इसे संख्या ज्योतिष के स्थान पर अंक ज्योतिष या अंक विज्ञान के नाम से जानते हैं.

जिन व्यक्तियों का जन्म किसी भी मास की 6, 15, अथवा 24 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 6 (छः) होता है, (उदहारण:- 15=1+5 = 6 अंक शेष) इन तरीकों के अतिरिक्त यदि किसी अन्य संख्या का जोड़ एक हो तो उसका मूलांक भी 6 (छः) ही होगा. (Importance of Number Six)

अंक 6 

आपसी सहयोग का प्रतीक है. यह विवाह दांपत्य सुख के आपसी प्रेम संबंधों का संकेतक है, आपसी व्यवहार- क्रिया संतुलित बनाता है, भौतिक सुख एवं आध्यात्मिक रूचि का द्योतक है. मानसिक एवं शारीरिक क्षमता को प्रकट करता है. देवीय क्षमता मनोविज्ञान मीमांसा, समागम तथा सहानुभूति, उदारता का अंक है. इससे परा मनोवैज्ञानिक, दूरस्थ संवेदिता एवं मानसिक शक्ति का प्रतिनिधि है.  सहयोग, सहानुभूति, शांति,समन्वय, संतुलन एवं संतुष्टि प्रदान करता है. सौंदर्य तथा सत्य दर्शाता है. उद्देश्य प्राप्ति के लिए अथक प्रयास का प्रतीक है. यह स्त्री पुरुष के नैसर्गिक संबंधों को दर्शाता है. विवाहित जीवन, प्रेम एवं प्रेम विवाह, आपसी संबंध, संगीत कला, अभिनय एवं नृत्य का परिचायक है. 

6 अंक का प्रतिनिधित्व शुक्र को मिला है.

  1.  6 अंक के व्यक्ति अच्छी जीवन- शक्ति के धनी होते हैं. इस अंक वाली स्त्रियों के बाल घुंघराले अथवा भूरे होते हैं. यह आकर्षक देह यष्टि, व्यक्तित्व वाली होती हैं.
  2.  इस अंक वाले व्यक्तियों के वस्त्र सुरुचिपूर्ण होते हैं, अस्त व्यस्तता से इन्हें घृणा होती है, यह कलात्मक वस्तुओं में अधिक रूचि लेते हैं.
  3.  इस अंक से प्रभावित का झुकाव विपरीत लिंग के प्रति  होता है, यह संगीत या कला या काव्य आदि के प्रेमी होते हैं.
  4.  समाज में लोकप्रिय होते हैं, गंभीर से गंभीर रहस्य को भी यह सामने वाले के मन से निकालने में चतुर होते हैं.
  5.  यह पूर्णता सांसारिक होते हैं और अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते हैं.
  6.  यह वाचाल या विनोद प्रिय होते हैं, इनका दांपत्य जीवन साधारण ही होता है, पति/पत्नी होते हुए  भी  इनके जीवन में अन्य पुरुष/स्त्री का महत्व / प्रवेश रहता है, फलत:  दांपत्य जीवन, कभी कभी कुप्रभावित होता है.
  7.  यह व्यक्ति एक काम अधिक समय तक नहीं कर सकते इन्हें फील्ड वर्क पसंद होता है.
  8.  इन्हें एकांत अच्छा नहीं लगता, इनमें निराशाया शीघ्रता की भावना ज्यादा होती है. मिलनसार, प्रेम सहयोग इनके सहज गुण हैं. 
  9.  यह फैशन पसंद करते हैं और प्रदर्शन प्रिय होते हैं.
  10.  यह अनेक योजनाएं बनाते हैं किंतु इनको कार्य रूप दे कर अंतिम चरण तक पूर्ण करना नहीं होता हैं, यह भावनात्मक होते हैं और अतिथियों का बहुत सत्कार करते हैं. ईर्ष्या की भावना दूसरों की अपेक्षा अधिक होती है इन्हें विद्या प्राप्ति में मेहनत करनी पडती  हैं फिर भी असफलता संभव होती हैं.
  11.  इनका झुकाव 2 ,3 ,4, 6 और 9 अंक के स्त्री /पुरुष की ओर होता है. विवाह 21, 24, 27 की आयु में हो जाता है.
  12.  विद्या कम होती है. संतान आज्ञा पालन कम करती हें. सुख भी कम मिलता है. संपत्ति एवं धन संबंधी विवाद होता है. एक संतान से काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, इन्हें कभी-कभी संतान गोद भी लेनी पड़ती है.
  13.  छोटी-छोटी यात्राएं अधिक होती है विदेश आते जाते रहते हैं, विदेश से विशेष लाभ नहीं होता.
  14.  माता पिता से विशेष पिता से विचार में मतान्तर होता है. यह मित्र शीघ्र बनते हैं. एक मित्र पूरा लाभ देता है, और जीवन भर साथ निभाता है.
  15.  विवाद में अंतिम रूप से विजय इन्हें ही मिलती है.
  16.  इनका रोजगार का क्षेत्र व्यापक होता है, इनकी आर्थिक स्थिति में एकसी नहीं होती. आय से व्यय अधिक होता रहता है. अपने परिश्रम से ही धनी बनते हैं. नौकरी में कभी-कभी परेशानी आती है.

जीवन एवं रोजगार से संबंधित घटनाएं

20 जनवरी से 18 फरवरी, 21 अप्रैल से 20 मई, तथा 22 सितंबर से 22 अक्टूबर के बीच घटित होती हैं.

कार्यों में बाधाएं एवं असफलताएं

  1.  23 अक्टूबर से 21 नवंबर तथा 21 मार्च से 20 अप्रैल के मध्य होने की संभावना रहती है.
  2.  किसी कार्य को प्रारंभ करने की प्रवृत्ति दो का सहयोग एवं 3 को क्रियाशीलता एवं सृजनात्मकता है.
  3.  यह ऊर्जा के असीम स्रोत हैं, जिम्मेदार है. सबको प्रेम देने वाले एवं ख्याल रखने वाले होते हैं.
  4.  हर प्रकार की योग्यता एवं ज्ञान से ओतप्रोत, यह जहां कहीं भी होते हैं, वहां का वातावरण खुशमय हो जाता है.
  5.  यह दूसरों का दायित्व अपने ऊपर ले कर उसे सही अंजाम तक पहुंचाते हैं.
  6.  कर्तव्य परायणता से से प्रेरित होकर यह अपना उत्तरदायित्व नियमित रूप से निभाने में सक्षम होते हैं.
  7.  वैश्विक मां की तरह यह सब की सेवा एवं मनोरंजन करते हैं कठिन परिश्रम करने में सक्षम होते हैं, किंतु फिर भी यह श्रमिक नहीं होते.
  8.  यह अपनी योग्यता ज्ञान एवं सृजनात्मकता क्षमता के कारण सामान्यता उच्च पदों पर आसीन शिक्षक, दार्शनिक, वैज्ञानिक, मंत्री, लेखक आदि होते हैं, क्योंकि यह परोपकार एवं दूसरों की सहायता करने वाले होते हैं. आसानी से रोजगार या व्यवसाय का अवसर प्राप्त हो जाते हैं.

आय या व्यापार

सौंदर्य एवं विलासिता पूर्ण वस्तुओं के निर्माण एवं बिक्री करने, रेस्तरां, क्लब आदि के व्यवस्थापक के रूप में काफी सफलता मिलती है. सिंचाई, उत्खनन, बागवानी, जीव विज्ञान, जहाजरानी आदि क्षेत्रों में अपनी प्रकृति एवं सौंदर्य से लगाव के कारण काफी सफल देखे गए हैं. यह उत्तराधिकारी में परिवार अथवा विवाह के द्वारा संपत्ति में भाग्यशाली होते हैं. अत्यधिक स्पष्ट बादिता एवं अपनी पहचान का अहम है. स्वच्छता, उदारता, सजावट, परिवार, प्रेम विशेषता, जबकि अव्यवस्था एवं उपेक्षा सहन नहीं होती है.

Related Articles

Back to top button