पठान फिल्म ने मचाया तहलका, जानिए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Pathan Movie Collection: किंग खान यानी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। 25 जनवरी को रिलीज हुई फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए धमाकेदार ओपनिंग की। बता दें कि फिल्म पठान को दुनियाभर की 8 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है, जिसमें 5,500 स्क्रीन भारत और 2,500 स्क्रीन विदेश में मिली है।

यह भी पढ़ें:- गणतंत्र दिवस के मौके पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी पोषण साहू सहित 30 अधिकारी-कर्मचारियों को किया गया सम्मानित

दुनियाभर में फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है। पहले दिन 55 करोड़ की कमाई कर शाहरुख की फिल्म ने इतिहास रच दिया है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक फिल्म ने दूसरे दिन 70 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो रात को 10 बजे तक फिल्म ने 31 करोड़ रुपए कमा लिए थे। वहीं अर्ली ट्रेंड्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन सभी भाषाओं में अब तक 68-72 करोड़ रुपए के बीच में कमाई की है। हालांकि फाइनल रिपोर्ट आना अब भी बाकि है। (Pathan Movie Collection)

अगर ऐसा होता है तो फिल्म दो ही दिनों में 125-129 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। बता दें वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने जबरदस्त कमाई की है। पहले ही दिन फिल्म ने दुनियाभर में 100 करोड़ रूपए से ज्यादा का कलेक्शन किया, जो अपने आप में ही एक बड़ा रिकॉर्ड है। फिल्म ‘जीरो’ के बाद शाहरुख खान चार साल बाद ‘पठान’ में नजर आए हैं। फिल्म रिलीज होने से पहले खूब विवादों में भी रही थी। लोगों ने फिल्म को बॉयकॉट करने की भी मांग की थी, लेकिन कलेक्शन देखने के बाद लग रहा है मामला उल्टा ही पड़ गया है। (Pathan Movie Collection)

पठान के बाद ‘डंकी’ शाहरुख की अगली फिल्म है। पठान में शाहरुख के अलावा, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी मुख्य भूमिका में हैं। इधर, रायपुर के मैग्नेटो मॉल में फिल्म पठान का विरोध करने बड़ी संख्या में बजरंगी पहुंचे। मूवी हॉल में चल रहा शो को रुकवाया। मौके पर पहुंची तेलीबांधा पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। वहीं बेमेतरा में भी पठान फिल्म का जमकर विरोध हुआ। विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल ने रतन टाकीज में फिल्म के पोस्टर फाड़े। पोस्टर्स को आग लगाई। टॉकीज के बाहर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने टॉकीज के मालिक से दर्शकों को फिल्म न दिखाने को कहा। (Pathan Movie Collection)

Related Articles

Back to top button