ट्विटर के बाद फेसबुक की कंपनी में भी छंटनी!, दांव पर हजारों लोगों की नौकरी

Facebook News: ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। कंपनी ने अब तक 50% कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसी बीच फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म इसी हफ्ते बड़े पैमाने पर छंटनी करने की योजना बना रही है। मेटा में होने वाली इस छंटनी की वजह से हजारों कर्मचारी प्रभावित होने वाले हैं। अमेरिकी अखबार ने इस मामले से परिचित लोगों का हवाला देते हुए इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट में बताया गया है कि छंटनी की शुरुआत इस बुधवार से हो सकती है।

यह भी पढ़ें:- एलन मस्क की बड़ी कार्रवाई, ट्विटर ने भारत में कई कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

वहीं मार्क जुकरबर्ग के स्वामित्व वाली कंपनी मेटा से जब इस बारे में जानकारी के लिए पूछा गया, तो उसने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। अक्टूबर में फेसबुक की पैरेंट कंपनी एक कमजोर तिमाही होने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि आने वाले साल में कंपनी का खर्चा बढ़ने वाला है। इसके बाद शेयर मार्केट में हलचल बढ़ गई और मेटा के 67 बिलियन डॉलर के स्टॉक गिर गए। इस साल अकेले मेटा के शेयर वैल्यू में आधा ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है। (Facebook News)

मेटा का आर्थिक विकास हो रहा धीमा

कंपनी की ओर से ये जानकारी तब दी जा रही है, जब मेटा का आर्थिक विकास धीमा हो रहा है। मेटा को टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म से कड़ी टक्कर मिल रही है। इसके अलावा, एप्पल के प्राइवेसी में बदलाव, मेटावर्स पर बड़े पैमाने पर खर्च और रेगुलेशन के मौजूदा खतरों की वजह से भी कंपनी को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। चीफ एग्जिक्यूटिव मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि मेटावर्स में किए गए निवेश का लाभ मिलने में लगभग एक दशक लग जाएंगे। इस बीच उन्हें हायरिंग, प्रोजेक्ट को बंद करने और लागत को कम करने के लिए टीमों को पुनर्गठित करने की जरूरत पड़ रही है। (Facebook News)

जुकरबर्ग ने अक्टूबर में कर्मचारियों को दी थी चेतावनी

अक्टूबर में जुकरबर्ग ने कहा था कि 2023 में हम अपने निवेश को उच्च प्राथमिकता वाले विकास क्षेत्रों की एक छोटी संख्या पर करने वाले हैं। तो इसका मतलब है कि कुछ टीमें सार्थक रूप से बढ़ेंगी, लेकिन अधिकांश अन्य टीमें अगले साल तक कम हो जाएंगी। कुल मिलाकर हम इस बात की उम्मीद करते हैं कि 2023 में या तो कर्मचारियों की संख्या अधिक होगी या आज की संख्या से थोड़ी कम होगी। ऐसे में जुकरबर्ग ने पहले ही छंटनी के संकेत देने शुरू कर दिए थे। जुकरबर्ग ने मेटा कर्मचारियों को कंपनी में अपनी नौकरी सुरक्षित रखने के लिए दोगुना मेहनत करने को कहा था। कर्मचारियों से कहा गया कि उन्हें अगर कंपनी में नौकरी करना है, तो काम में 200 फीसदी तक मेहनत करना होगा। (Facebook News)

Related Articles

Back to top button