Trending

Road accident: बीती रात अलग-अलग सड़क हादसे में दो युवक घायल, एक की हुई मौत

गरियाबंद : जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर ग्राम आमदी निवासी युवक को सड़क दुर्घटना (Road accident) में लगी चोट के चलते गरियाबंद जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां घायल के परिजनों ने बताया कि घायल 19 वर्षीय युवक वासुदेव साहू शुक्रवार रात स्कूटी वाहन से अपने गाँव आमदी से गरियाबंद किसी कार्य से आ रहा था उसी दौरान आमदी और गरियाबंद के बीच किसी अज्ञात मोटरसाइकिल के द्वारा उसे ठोकर मार मोटरसाइकिल सवार भाग निकला जिससे वासुदेव सडक में गिर पड़ा उसे अचेत अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल के चेहरे और हाथ मे गम्भीर चोट लगने से जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Janchaupal : कलेक्टर नम्रता गाँधी ने अफसरों के साथ गांव में पेड़ के नीचे बैठकर लगाया जनचौपाल

गरियाबंद जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कोचवाय निवासी देवनारायण नाग को चोट लगे अवस्था में गरियाबंद जिला अस्पताल मे भर्ती किया गया है। जहां संजीवनी 108 के कर्मचारी ने बताया किसी अन्य केश से वे ग्राम मालगांव मार्ग में जा रहे थे तभी गरियाबंद से तीन किलोमीटर दूर लोहारपटा के पास एक व्यक्ति घायल अवस्था मे पड़ा था जिसे पूछने पर घायल ने अपने आप को ग्राम कोचवाय निवासी देवनारायण नाग बताया, साथ ही नजदीक एक मोटरसाइकिल भी पड़ा था इससे ऐसा प्रतीत हुआ की किसी अज्ञात वाहन द्वारा उसे ठोकर मारकर भागा गया है । वही घायल देवनानाराय नाग को संजीवनी वाहन से गरियाबंद जिला अस्पताल लाकर भर्ती किया गया।

यह भी पढ़ें : बाल विवाह: नाबालिग बेटी की बारात आने से पहलेे रुकवाई शादी, पढ़ें पूरी खबर

वही शुक्रवार रात कोदोबतर के समीप सड़क दुर्घटना (Road accident) में जेन्जरा निवासी व्यक्ति की मौत हो गईं। मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर ग्राम कोदोबतर के समीप मोटरसाइकिल सवार का सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक का शनिवार को पोस्टमार्टम के पश्चात शरीर परिजनों को सौपा गया। घटना के विषय में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जेन्जरा निवासी 40 वर्षीय राजकुमार ध्रुव जो कि गरियाबंद नगर में रहकर काम किया करता था, वो शुक्रवार को अपने किसी कार्य से फिंगेश्वर गया हुआ था जहा से देर रात को मोटरसाइकिल से लौट रहा था उसी दौरान ग्राम कोदोबतर के समीप सड़क में बैठे मवेशी को जबरदस्त ठोकर मारते हुए सड़क में जा गिरा। घटना की जानकारी मिलते ही घायल को गरियाबंद जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसे मृत घोषित किया गया। वही शनिवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर मृतक का शरीर परिजनों के हवाले किया गया। घटना की रिपोर्ट सिटी कोतवाली में दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button