Arvind Kejriwal Arrested : सुप्रीम कोर्ट ने देर रात नहीं खोला केजरीवाल के लिए दरवाजा, देशभर में AAP का प्रदर्शन आज

Arvind Kejriwal Arrested : गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) को बड़ा झटका लगा. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया. यह इस मामले में सबसे हाई-प्रोफ़ाइल गिरफ्तारी है. वहीं विपक्ष ने केंद्र सरकार पर ‘तानाशाही’ का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़े :- दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, शराब नीति केस में ED ने की कार्रवाई

आज ईडी द्वारा केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा जिसे सेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से केजरीवाल को गिरफ्तारी से कोई भी सुरक्षा न मिलने के बाद देर रात ईडी उनके घर पर पहुंच गई। इसके बाद केजरीवाल की कानूनी टीम ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन वहां भी उनको कोई राहत नहीं मिली।

ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी की संभावना को देखते हुए उनकी टीम ने देर रात सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हालांकि, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के लिए गुरुवार की देर रात उच्चतम न्यायालय की कोई विशेष पीठ गठित नहीं की गई। सूत्रों के मुताबिक, केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को केजरीवाल को ईडी की गिरफ्तारी (Arvind Kejriwal Arrested) से सुरक्षा देने से इनकार कर दिया था। पीटीआई के मुताबिक, इसके कुछ घंटों बाद ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की ओर से दायर की गई याचिका शुक्रवार के लिए शीर्ष अदालत की कार्यवाही की सूची में दिखाई नहीं दी। ईडी द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार देर शाम उच्चतम न्यायालय का रुख किया था।

कोर्ट में होगी पेशी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद ED उन्हें आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जायेगा। ईडी अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से लेकर सीधे अपने कार्यालय लेकर पहुंची थी। इस दौरान रास्ते में तमाम जगहों पर नाके लगा दिए गए थे, जिससे इस काफिले को कहीं रुकना ना पड़े। ईडी दफ्तर जानेवाली सभी सड़कों के घेराबंदी कर दी गई है।

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी (Arvind Kejriwal Arrested) के बाद आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिय जाहिर की है। AAP ने गिरफ्तारी के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है। दिल्ली पुलिस ने ITO से आम आदमी पार्टी के कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ता की बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया है। आप के प्रदर्शन को देखते हुए पार्टी कार्यालय पर आने के सभी रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाई गई ।

Related Articles

Back to top button