सबसे बड़े बंगाबाजार में लगी भीषण आग, 8 लोग घायल, 2900 दुकानों को नुकसान

Dhaka Market Fire: बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सबसे बड़े और मशहूर बंगाबाजार में अचानक भीषण आग लग गई, जिसकी चपेट में 6 मार्केट आए हैं। इसमें 2 हजार 900 दुकानें हैं, जिन्हें नुकसान पहुंचा है। आग को बुझाने के लिए फायर सर्विस और सिविल डिफेंस की 48 युनिट काम पर लगी थी। वहीं आग की चपेट में आने से 8 लोग घायल हो गए हैं। आग को बुझाने के लिए आर्मी , नेवी और एयरफोर्स को भी काम पर लगाया गया था।

यह भी पढ़ें:- सिक्किम एवलांच हादसे में बढ़ी मृतकों की संख्या, अब तक 7 लोगों की गई जान

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग को लगातार बढ़ता हुआ देखकर व्यापारी अपना सामान बचाने के लिए आग में कूद गए। धूएं और जान की परवाह किए बिना लोग दुकान से सामान को बाहर निकाल रहे थे। हालांकि इसके बावजूद ज्यादातर दुकानें जल गई और सिर्फ राख बची। जानकारी के अनुसार इस इलाके में ज्यादातर दुकानें कपड़ों की हैं, जिसके चलते आग तेजी से फैली और बेकाबू हो गई। (Dhaka Market Fire)

इधर, भीषण आग को देखने के लिए बंगाबाजार में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग आग के पास सेल्फी खींचने लगे और उनकी फोटो लेने लगे। इसकी वजह से फायर फाइटर्स को उसे कंट्रोल करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं पानी की कमी की वजह से भी आग पर काबू पाने में देरी हुई। फिलहाल आग लगने की वजह का अब तक पता नहीं चल पाया है। वहीं इस आग में कुछ लोगों ने अपना सब कुछ गवां दिया। एक पीड़ित ने बताया कि वे लोन के सहारे बिजनेस कर रहा था, लेकिन अब सब कुछ खत्म हो गया है। (Dhaka Market Fire)

रिपोर्ट्स के मुताबिक ढाका के फायर सर्विस डिपार्टमेंट ने दुकानदारों को कम से कम दस बार नोटिस देकर आगाह किया था कि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बिल्कुल सेफ नहीं है। डिपार्टमेंट ने बताया था कि इसमें आग लगने का खतरा है। वहीं डीजी ने बताया है कि 6 घंटों की मशक्कत के बाद अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। आग किस वजह से लगी इसकी जांच के लिए 5 सदस्यों की टीम गठित की गई है। इससे पहले 7 मार्च को बांग्लादेश के ढाका में हुए धमाके में 17 लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। (Dhaka Market Fire)

Related Articles

Back to top button