Trending

3 बसों की टक्कर में 37 लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा

Nigeria Bus Accident: नाइजीरिया में बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जहां 3 बसों की टक्कर में 37 लोगों की मौत हो गई है। घटना मैदुगुरी शहर की है। दरअसल,  दो बसों में आमने-सामने की टक्कर होने के बाद आग लग गई। इसके बाद तीसरी बस भी आकर उनसे टकरा गई, जिससे 37 लोगों की मौत हो गई। हादसे का कारण बसों की तेज रफ्तार बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि दो बसें विपरीत दिशाओं में चल रही थी, लेकिन उनमें से एक ने नियंत्रण खो दिया और दूसरी से जा टकराई। बता दें कि नाइजीरिया में आए दिन भीषण सड़क हादसों की खबर आती रहती है। जो अक्सर ओवरलोडिंग, खराब सड़क की स्थिति और लापरवाह ड्राइविंग के कारण होती है। (Nigeria Bus Accident)

यह भी पढ़ें:- राजधानी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की हत्या से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

इधर, तुर्की के अंकारा में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.1 मापी गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि राजधानी अंकारा, इस्तांबुल और आस-पास के इलाकों में महसूस किए गए। हेल्थ मिनिस्टर फहार्टिन कोका ने कहा कि 22 लोग घायल हुए हैं। इनमें से एक गंभीर है। ये लोग भूकंप के डर से एक ऊंची इमारत से कूद गए थे। वहीं महाराष्ट्र के नासिक में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किमी नीचे थे। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह से नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। (Nigeria Bus Accident)

वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक संयुक्त अभियान में लश्कर के एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। बांदीपोरा में लश्कर के दो सक्रिय आतंकियों और एक महिला सहित दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद, आईईडी तैयार करने की सामग्री बरामद की गई है। आतंकी ठिकाने से बरामद हथियार और गोला-बारूद में एक एके-47 राइफल, एक एके-56 राइफल, चार एके सीरीज की मैगजीन, लाइव राउंड, RDX पाउडर, कील और बॉल बेयरिंग, 9 वोल्ट की बैटरी, डेटोनेटर, IED मैकेनिज्म सर्किट, रिमोट तार और लोहे के पाइप शामिल हैं।  (Nigeria Bus Accident)

Related Articles

Back to top button