CHHATTISGARH ! नक्सलियों ने मचाया तांडव, घर में घुसकर ग्रामीण से की मारपीट, अनाज, बकरे लूटकर हुए फरार

CHHATTISGARH : कवर्धा जिले में लंबे समय के बाद एक बार फिर नक्सल गतिविधियां सामने आई है। चिल्फी थाना क्षेत्र एक गांव में देर रात नक्सलियों ने ग्रामीण के साथ मारपीट की। साथ ही घर में सामान, मुर्गी व बकरा लूटकर फरार हो गए। पूरा मामला 30 नवबंर की रात का बताया जा रहा है। पीड़ित ग्रामीण ने इस संबंध में चार दिसंबर को थाना में एफआइआर दर्ज कराया है। नक्सलियों द्वारा ग्रामीण के साथ मारपीट की घटना बाद गांव में दहशत है।

पीड़ित ग्रामीण ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को शाम सात से आठ बजे के बीच 10 से 12 वर्दीधारी नक्सली उनके घर में आ धमके। पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। मारपीट के बा नक्सलियों ने घर में रखे आठ मुर्गी-मुर्गा, चार बकरा, एक बोरी चावल, एक बोरी मक्का लूटकर ले गए। इस घटना के बाद डरे सहमे पीड़ित कवर्धा आ गया। वहीं पीड़ित के आवेदन बाद पुलिस ने नामजद नक्सलियों के खिलाफ थाना में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत और 147, 148, 149, 394 व 506 के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। (CHHATTISGARH)

यह भी पढ़े :- RAIPUR NEWS : अब देर रात तक नहीं खुलेंगी दुकानें, रात 11 बजे बंद हो जाएंगे बाजार

जिले में नक्सलियों ने पांच साल बाद किसी ग्रामीण के घर पहुंचकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। इससे पहले 25 अगस्त 2018 को झलमला थाना अंतर्गत ग्राम बोल्दा में हेमप्रसाद शर्मा की नक्सलियों ने सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने पर्चा छोड़कर मुखबिर होने की बात कहते हुए घटना को अंजाम दिया था। (CHHATTISGARH)

Related Articles

Back to top button