West Bengal: तीन साधुओं को भीड़ ने बेरहमी पीटा, पुलिस ने बचाई जान

West Bengal: पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से सामने आई एक घटना के बाद कानून व्यवस्था फिर सवालों में हैं. वीडियो जारी करते हुए बीजेपी नेता सुकांत मजूमदार ने टीएमसी पर आरोप लगाया है कि यहां साधू-संतों के साथ पालघर जैसी घटना अंजाम देने की साजिश थी. बंगाल बीजेपी अध्यक्ष ने वीडियो ट्वीट किया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखिए ये वीडियो.

यह भी पढ़ें:- दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को ED ने भेजा चौथा समन, 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया

पुलिस (West Bengal) ने बताया कि यह घटना गुरुवार की है। मकर संक्रांति के त्योहार पर गंगासागर जाने के लिए उत्तर प्रदेश के 3 साधुओं और एक व्यक्ति और उसके दो बेटों ने एक वाहन किराए पर लिया था। इस दौरान वह रास्ता भटक गए। रास्ते में साधुओं ने कुछ लड़कियों से रास्ते के बारे में पूछा। बताया जा रहा है कि यह लड़कियां शोर मचाते हुए वहां से भाग गईं। लोगों को लगा कि साधुओं ने लड़कियों को परेशान किया होगा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने साधुओं के साथ कार में बैठे लोगों को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मौके पर पहुंची काशीपुर पुलिस ने इनकी जान बचाई।

भीड़ से बचाने के बाद पुलिस ने सुधाओं को गंगासागर मेले पहुंचाने के लिए एक वाहन की व्यवस्था की। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में 12 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। मारपीट में शामिल बाकी लोगों की पुलिस तलाश कर रही है। (West Bengal)

Related Articles

Back to top button