न्यायधानी में दिनदहाड़े चाकूबाजी, सिगरेट को लेकर हुए विवाद में कॉलेज स्टूडेंट की हत्या

Bilaspur College Student Murder: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में चाकूबाजी की घटना सामने आई है। दरअसल, सरकंडा थाने के सामने कॉलेज स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक कुछ छात्र अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए निकले थे। इसी दौरान शराब पीने के बाद रात करीब 9 बजे उनका पान दुकानदार अमित से उधार की सिगरेट को लेकर विवाद हो गया, जिस पर अमित ने देवव्रत सिंह पर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ के स्कूलों में त्योहारी छुट्टी घोषित, दशहरा और दिवाली के लिए 12 दिन का अवकाश

मृतक देवव्रत जशपुर जिले के लैलूंगा का रहने वाला था। वो दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी पंकज के दोस्त दीपक का बर्थडे मनाने निकला था। रात में 4 से 5 फ्रेंड पार्टी करने मोपका गए थे। सभी ने वहां शराब पी, फिर सभी तीन बाइक पर सवार होकर खेल परिसर पहुंचे थे। देवव्रत और उसके दोस्तों ने पान दुकान संचालक अमित के साथ गाली-गलौज की, फिर उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद अमित ने अपनी दुकान बंद कर दी, फिर रात करीब 10.30 बजे उसने पंकज को फोन लगाया, तब उसने बताया कि वह खेल परिसर में है। (Bilaspur College Student Murder )

आरोपी ने छात्र को मारा चाकू

इस बीच अमित चाकू लेकर वहां पहुंचा और पंकज को खोजने लगा, तभी वहां उसे देवव्रत मिल गया। अमित ने उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसके बाद उसके सीने को चाकू से गोद दिया, जिससे देवव्रत लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। बताया जा रहा है कि देवव्रत को खून से लथपथ देखकर पंकज और उसके दोस्त उसे छोड़कर भाग निकले, फिर पंकज ने रात करीब 11 बजे खेल परिसर के सिक्योरिटी गार्ड को फोन किया और बोला कि उसका दोस्त वहीं नशे में गिर गया है, जाकर देखो। तब शंकर उसे स्वीमिंग पुल के बाहर देखने गया। तब तक उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद सिक्योरिटी गार्ड ने अपने सुपरवाइजर के साथ पुलिस को जानकारी दी। (Bilaspur College Student Murder )

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने छात्र की लाश की पहचान किए बिना अस्पताल भेज दिया, जिसके बाद गार्ड से पूछताछ कर पंकज को हिरासत में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने उसके अन्य साथियों को भी पकड़ लिया। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस लगातार गश्त और पेट्रोलिंग करने का दावा कर रही है। पुलिस का कहना है कि वो गुंडे-बदमाशों की धरपकड़ कर रही है, लेकिन हत्या और शराबखोरी ने इन दावों की पोल खोल दी है। साथ ही कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। (Bilaspur College Student Murder )

Related Articles

Back to top button