Dhamtari News: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत परिणय सूत्र में बंधे 27 जोड़े

Dhamtari News: महिला और बाल विकास की महती मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत धमतरी जिले में 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंध गए। इनमें नगरी से 15, धमतरी शहरी से 10 और मगरलोड से 02 जोड़े शामिल हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय विंध्यवासिनी मंदिर स्थित सामुदायिक भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम में विधायक सिहावा डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, महापौर, धमतरी नगर पालिक निगम विजय देवांगन, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, शरद लोहाना, मोहन लालवानी समेत जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिकों ने दाम्पत्य जीवन में प्रवेश करने पर इन नव जोड़ों को आशीर्वाद देने पहुंचे।

यह भी पढ़ें:- Modi Government: मोदी सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, 17 फसलों की बढ़ाई MSP

जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जगरानी एक्का ने बताया कि शासन द्वारा इस योजना के तहत प्रति जोड़ा 25 हजार रूपए दिया जाता है। इसमें 14 हजार रूपये गृहस्थी के सामान, पांच हजार रूपये विवाह आयोजन, पांच हजार रूपए वर-वधु के परिधान, साज-सिंगार पर व्यय किया जाता है और एक हजार रूपये का चेक कन्या को बतौर भेंट दिया जाता है। (Dhamtari News)

क्या है मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

इस योजना को छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू किया है। इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह पर सरकार द्वारा 25000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। छत्तीसगढ़ के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा इस योजना का संचालन किया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए कन्या की आयु 18 या फिर 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए। इसके अलावा इस योजना का लाभ सिर्फ एक परिवार की 2 कन्याएं ही उठा सकती हैं।

सामूहिक विवाह का आयोजन

इस योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह का आयोजन भी करवाया जाता है। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत विधवा, अनाथ या निराक्षित कन्याओं को भी शामिल किया गया है। इस योजना के माध्यम से परिवार को विवाह के समय आने वाली आर्थिक कठिनाइयों से निवारण मिलेगा। इसके अलावा ये योजना विवाह में होने वाली फिजूलखर्ची रोकने में भी कारगर साबित होगी। सरकार का कहना है कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से लाभार्थियों के सामाजिक स्थिति में भी सुधार आएगा और सादगी पूर्ण विवाह को बढ़ावा, सामूहिक विवाह का प्रोत्साहन समेत शादी में दहेज की लेनदेन पर रोकथाम भी होगी।(Dhamtari News)

Related Articles

Back to top button